Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोडरमा थर्मल पावर प्‍लांट में अस्थायी लिफ्ट गिरी, श्री विजया कंपनी के प्रोजेक्ट हेड-इंजीनियर व सेफ्टी अफसर सहित चार की मौत

    Koderma Thermal Power Plant Jharkhand News कोडरमा में थर्मल पावर प्लांट में आज एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां चिमनी के निर्माण के दौरान अस्थायी लिफ्ट के गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

    By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Thu, 26 Aug 2021 10:05 PM (IST)
    Hero Image
    Koderma Thermal Power Plant, Jharkhand News एक अन्‍य की हालत गंभीर है।

    कोडरमा, जासं। झारखंड के कोडरमा में थर्मल पावर प्लांट में आज एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां चिमनी के निर्माण के दौरान अस्थायी लिफ्ट के गिरने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जिले के जयनगर प्रखंड अंतर्गत बांझेडीह स्थित 1000 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता के प्लांट कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन में गुरुवार को लिफ्ट टूटने से यह हादसा हुआ है। घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतक प्लांट में काम कर रही कंपनी थर्मेक्स की सबलेट कंपनी श्री विजया में कार्यरत थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें कंपनी के प्रोजेक्ट हेड कृष्णा प्रसाद कोडाली (पिता नंदकुमार, नागपुर, महाराष्ट्र) प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉ. विनोद कुमार (नागपुर), इंजीनियर कार्तिक सागर (पिता रमुल्लाह, रायचूर, कर्नाटक) और सेफ्टी ऑफिसर नवीन कुमार (पिता रघुनंदन सिंह, गया, बिहार) शामिल हैं। बताया जाता है कि दोपहर में सभी लोग निर्माणाधीन चिमनी का निरीक्षण कर लिफ्ट से उतर रहे थे। लिफ्ट की ऊंचाई करीब 90 मीटर है। करीब 10 मीटर नीचे आने के बाद ही लिफ्ट का तार टूट गया। करीब 80 मीटर की ऊंचाई से सीधे नीचे गिरने के बाद सभी की मौत हो गई। बताया गया कि 2 मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि 2 मजदूर की मौत सदर अस्पताल जाने के क्रम में हुई।

    हालांकि आनन-फानन में सभी को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। श्री विजया कंपनी प्लांट में चिमनी बनाने का कार्य कर रही है। घटना के बाद संबंधित कंपनी के अधिकारी, डीवीसी के अधिकारी कोडरमा सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं। मरने वाले सभी लोग अस्थायी रूप से झुमरीतिलैया शहर के विशनपुर रोड में और कुछ प्लांट परिसर में निवास कर रहे थे। इधर जयनगर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल इस मामले को लेकर कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के चीफ इंजीनियर उदय कुमार की अगुवाई में हाई लेवल की मीटिंग की जा रही है। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।