Jharkhand Politics: RIMS-2 के विरोध में चयनित जमीन पर रोपा रोपेंगे पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई, नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति का करेंगे समर्थन
रांची के नगड़ी में रिम्स-2 बनाने के विरोध में होनेवाले आंदोलन को पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक चम्पाई सोरेन का साथ मिला है। रिम्स-2 के विरोध में नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर वहां के किसान 24 अगस्त को हल जोतो रोपा रोपो कार्यक्रम करेंगे। इसमें चम्पाई भी सम्मिलित होंगे।

राज्य ब्यूरो, रांची । Jharkhand Politics रांची के कांके प्रखंड स्थित नगड़ी में रिम्स-2 बनाने के विरोध में होनेवाले आंदोलन को पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक चम्पाई सोरेन का साथ मिला है।
रिम्स-2 के विरोध में नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर वहां के किसान 24 अगस्त को "हल जोतो, रोपा रोपो" कार्यक्रम करेंगे। इसमें चम्पाई भी सम्मिलित होंगे।
रविवार को समिति के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें उक्त आंदोलन में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
इस दौरान नगड़ी के रैयतों ने सरकार पर उनकी जमीन पर बिना किसी नोटिस के कब्जा करने का आरोप लगाया। कहा कि रिम्स-2 की स्थापना को लेकर घेराबंदी करने से किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं। इससे उनके समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।
इस पर Champai Soren ने आदिवासी किसानों के आंदोलन में हर संभव सहयोग करने का वादा किया। रैयतों की जमीन पर रिम्स-2 बनाने का विरोध करते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि जब अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू ही नहीं हुई है, तो जमीन पर खेती रोकने का आदेश किसने दिया?
यदि सरकार को अस्पताल बनाना है तो उसके लिए सरकार के पास लैंड बैंक है, कई जगह बंजर जमीन उपलब्ध है तथा एचईसी क्षेत्र में भी सैकड़ों एकड़ जमीन उपलब्ध है।
फिर सरकार नगड़ी में ही रिम्स-2 क्यों बनाना चाहती है। बताते चलें कि नगड़ी में रिम्स-2 के निर्माण का विरोध नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी किया है। राज्य सरकार ने उक्त जमीन को तार से घेराबंदी कर दी है।
चार सितंबर को हो सकता है भूमि पूजन
नगड़ी में रिम्स-2 के निर्माण के लिए भूमि पूजन चार सितंबर को हाे सकता है। इस तिथि को रिनपास का शताब्दी समारोह आयोजित होना है।
इस अवसर पर इसका भूमि पूजन हो सकता है। राज्य सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।