Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में ये लोग पोस्‍टल बैलेट से कर सकेंगे वोटिंग, मतदान से पहले फार्म 12 डी भरना होगा अनिवार्य

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 09:07 AM (IST)

    Lok Sabha Elections 2024 झारखंड में अब्सेंटी वोटर्स को मतदान करने की विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी। इन्‍हें ईडीसी-बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग की सुविधा फैसिलिटेशन सेंटर पर दी जाएगी। हालांकि इसके लिए फार्म 12 डी भरना अनिवार्य होगा। बिजली पानी रोडवेज रेलवे डेयरी फायर फाइटर चिकित्सा मीडिया डाक कारा सहित कुल 16 श्रेणी के कर्मचारियों को अब्सेंटी वोटर्स में शामिल किया गया है।

    Hero Image
    पोस्टल बैलेट के लिए फार्म 12 डी भरना होगा अनिवार्य।

    जागरण संवाददाता, रांची। Lok Sabha Elections 2024 : अब्सेंटी वोटर्स को पोस्टल बैलट द्वारा मतदान की सुविधा के लिए रिटर्निंग अधिकारी द्वारा फार्म - 12 डी जारी किया जाएगा। उन्हें ईडीसी-बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग की सुविधा फैसिलिटेशन सेंटर पर दी जाएगी। इसकी जानकारी डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस कोषांग के वरीय पदाधिकारी संजय कुमार भगत ने डाक मतपत्र संबंधित सभी बारिकियों की जानकारी सोमवार को बैठक में दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवश्‍यक सेवाओं में तैनात कर्मियों को विशेष सुविधा

    उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं में तैनात व्यक्तियों की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं के लिए चुनावी कर्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) जारी होगा एवं डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। संबंधित विभागों द्वारा उपलब्ध कराए गए ऐसे कर्मचारियों की सूची के आधार पर जिनकी वोटिंग के दिन ड्यूटी रहेगी और वे उस दिन वोट देने से वंचित रह सकते हैं।

    मीडियाकर्मियों के समक्ष वीडियो डेमोन्स्ट्रेशन

    वैसे मीडियाकर्मी जिन्होंने लोकसभा आम चुनाव - 2024 के मतदान कवरेज के लिए प्राधिकार पत्र प्राप्त किया है और वो पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान के इच्छुक हैं। उन्हें बैठक के दौरान बैलेट के माध्यम से मतदान के मार्गदर्शन के लिए वीडियो दिखाया गया।

    पोस्टल बैलेट से कब कर सकते हैं मतदान

    चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान दिवस के 6 दिन पूर्व से निर्धारित मतदान दिवस के 3 दिन पूर्व तक आवश्यक सेवा में लगे मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना महत्वपूर्ण वोट दे सकते हैं।

    3 दिनों के दौरान पोस्टल बैलेट केंद्र सुबह 9 बजे से संध्या पांच बजे तक कार्यरत रहेंगे। उल्लेखनीय है कि बिजली, पानी, रोडवेज, रेलवे, डेयरी, फायर फाइटर, चिकित्सा, मीडिया, डाक, कारा सहित कुल 16 श्रेणी के कर्मचारियों को अब्सेंटी वोटर्स में शामिल किया गया है।

    ये भी पढ़ें:

    Lok Sabha Election 2024: पति से इतनी अमीर हैं गीता कोड़ा, पांच साल में एक करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई संपत्ति

    ... क्‍योंकि आप हैं लोकतंत्र के अभिन्‍न अंग, प्रवासी मजदूरों को भेजा जा रहा आमंत्रण पत्र; मतदान करने जरूर पहुंचे