Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FSO Exam 2024 को लेकर आया बड़ा अपडेट! इस दिन होगी परीक्षा, इंटरव्यू की भी डेट जारी

    FSO Recruitment Exam 2024 खाद्य सुरक्षा पदाधिकारियों के 56 पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा 27 मई को होगी। इसे लेकर विभिन्न जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। झारखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने और अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए अपनी वेबसाइट पर लिंक जारी कर दिया है।

    By Neeraj Ambastha Edited By: Shashank Shekhar Updated: Tue, 21 May 2024 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    FSO Exam 2024 को लेकर आया बड़ा अपडेट! इस दिन होगी परीक्षा, इंटरव्यू की भी डेट जारी

    राज्य ब्यूरो, रांची। स्वास्थ्य विभाग के अंतगर्त खाद्य सुरक्षा पदाधिकारियों के 56 पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा 27 मई को विभिन्न जिलों में बनाए गए केंद्रों पर होगी। झारखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने तथा अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए अपनी वेबसाइट पर लिंक जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिखित परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के सौ-सौ प्रश्न पूछे जाएंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न दो बजे से शाम चार बजे तक होगी। पहली पाली की परीक्षा में भारतीय खाद्य संरक्षा कानून, 2006 एवं इसकी नियमावली से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

    नौ से 11 जून तक होगी प्रमाणपत्रों की जांच

    दूसरी पाली में खाद्य एवं पोषण से संबंधित जानकारियों पर आधारित प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच नौ से 11 जून तक होगी तथा साक्षात्कार का आयोजन 10 से 12 जून तक होगा। साक्षात्कार 30 अंकों का होगा।

    ये भी पढ़ें-

    Ayushman Card Yojana को लेकर हुआ हैरान करने वाला खुलासा, इन 12 जिलों को मिली वॉर्निंग

    Jharkhand Crime: चाईबासा पुलिस को बड़ी कामयाबी, साढ़े 5 करोड़ का नशीला पदार्थ बरामद