Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalu Yadav Bail News: लालू प्रसाद की जमानत पर 6 को होगी सुनवाई

    By Vikram GiriEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2020 12:54 PM (IST)

    चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की जमानत पर 6 नवंबर को सुनवाई होगी। इसको लेकर लालू प्रसाद की ओर से हाईकोर्ट में अर्जेंट मेंशन किया गया था जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए उनकी जमानत पर सुनवाई के लिए 6 नवंबर की तिथि...

    लालू प्रसाद की जमानत पर कल होगी सुनवाई। फाइल फोटो

    रांची (राज्य ब्यूरो) । चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की जमानत पर 6 नवंबर को सुनवाई होगी। इसको लेकर लालू प्रसाद की ओर से हाईकोर्ट में अर्जेंट मेंशन किया गया था जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए उनकी जमानत पर सुनवाई के लिए 6 नवंबर की तिथि निर्धारित की है। लालू के अधिवक्ता देवॢष मंडल ने कहा कि हाई कोर्ट में उनके अर्जेंट मेंशन को स्वीकार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू प्रसाद की ओर से दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत याचिका दाखिल की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आधी सजा काटने के आधार पर लालू को जमानत की सुविधा मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो लालू प्रसाद जेल से रिहा हो जाएंगे। बता दें कि इससे पहले लालू प्रसाद यादव को चाईबासा के दो और देवघर वाले मामले में जमानत मिल चुकी है और उन्हेंं कुल 4 मामलों में सजा मिली है।