Admission: पहली बार सरकारी स्कूलों में होगा ऑनलाइन नामांकन, वाट्सएप पर दी जाएगी पाठ्य सामग्री
Online Admission in Government Schools. जिला स्कूल से इसकी शुरुआत हो रही है। विद्यालय में सत्र-2020-22 के लिए यहां 11वीं कक्षा में ऑनलाइन नामांकन की प ...और पढ़ें

रांची, [शक्ति सिंह]। Online Admission in Government Schools झारखंड में कोरोना संक्रमण के दौर में बचाव के लिए सुरक्षित तरीका अपनाते हुए सरकारी स्कूलों में भी अब निजी स्कूलों की तर्ज पर ऑनलाइन नामांकन करने का निर्णय लिया गया है। रांची के शहीद चौक स्थित अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव स्कूल राज्य का पहला सरकारी स्कूल होगा, जहां ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है। विद्यालय में सत्र-2020-22 के लिए यहां 11वीं कक्षा में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्राचार्य एके सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण विद्यालय में नामांकन के लिए भीड़ से बचने और छात्रों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है। इससे सुदूर ग्रामीण इलाके के छात्र भी घर बैठे विद्यालय के लिंक docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdTNZfUkm6syXpEFyu8jgnGpAJYNVt5AFpxxzAjqCPSffnoWw/viewform?usp=sf से ऑनलाइन नामांकन करवा सकते हैं। ऑनलाइन नामंकित छात्रों से उनके समस्त जानकारी के साथ-साथ वाट्सएप नंबर भी लिया जा रहा है, ताकि छात्रों के लिए विद्यालय खुलने एवं सामूहिक कक्षा आरंभ होने तक ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की जा सके।
वाट्सएप से पढ़ाई का भी इंतजाम
प्राचार्य एके सिंह ने बताया कि वर्तमान में कक्षा -6 से 10 एवं 12 में नामांकित छात्रों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़कर ऑनलाइन पाठ्य सामग्री दी जा रही है। शिक्षक छात्रों से समय समय पर बात कर उनकी समस्याओं का समाधान भी करते हैं तथा समय- समय पर ऑनलाइन एग्जामिनेशन का भी आयोजन किया जा रहा है।
फोन या मैसेज कर दी जाएगी सूचना
ऑनलाइन आवेदन के बाद यथासमय अपेक्षित प्रमाण-पत्र विद्यालय में जमा करने के लिए छात्रों के फोन नंबर पर मैसेज दिया जाएगा, उसके बाद नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होगी। नामांकित छात्रों को DiGi SATH Whatsapp ग्रुप से जोड़कर ऑनलाइन Teaching Material दी जा रही हैं। शिक्षक छात्रों से समय-समय पर बात कर उनकी समस्याओं का समाधान भी करते हैं तथा समय-समय पर Online Examination का भी आयोजन किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।