शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, अब शादी से मुकरा युवक
इमरान ने यह भी कहा था कि वह उससे शादी तब ही करेगा, जब वह उससे रिश्ता बनाकर रखेगी।

रांची । हिंद पीढ़ी थाना क्षेत्र की एक महिला ने माली टोला में रफीक गैरेज के समीप रहने वाले इमरान गद्दी के खिलाफ शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उसने बताया है कि अब वह शादी की बात पर मुकर रहा है।
दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि ऋण लेने के दौरान उसकी इमरान से पहचान हुई थी। महिला पहले से शादीशुदा थी और उसका पति भी इमरान का दोस्त था। एक दिन जब उसके पति ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाला तो इमरान उसे वापस घर जाने से रोक दिया। उसने पीड़िता से शादी का झांसा दिया। इसके बाद इमरान ने उसे शादी का झांसा देकर ओवरब्रिज के समीप स्थित एक होटल में बुलाया और जबरन संबंध बनाया। इमरान ने यह भी कहा था कि वह उससे शादी तब ही करेगा, जब वह उससे रिश्ता बनाकर रखेगी।
इधर, पीड़िता ने इमरान के कहने पर अपने पति को तलाक भी दे दिया। इमरान उसे कर्बला चौक के समीप एक किराए के मकान में रखा। अब वह शादी की बात पर मुकर रहा है। उसने अब महिला को बदनाम करने की भी धमकी दी है, इसके बाद से ही महिला परेशान है और उसने महिला थाने जाकर प्राथमिकी दर्ज कराई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।