Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, अब शादी से मुकरा युवक

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Fri, 05 May 2017 01:07 PM (IST)

    इमरान ने यह भी कहा था कि वह उससे शादी तब ही करेगा, जब वह उससे रिश्ता बनाकर रखेगी।

    Hero Image
    शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, अब शादी से मुकरा युवक

    रांची ।  हिंद पीढ़ी थाना क्षेत्र की एक महिला ने माली टोला में रफीक गैरेज के समीप रहने वाले इमरान गद्दी के खिलाफ शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उसने बताया है कि अब वह शादी की बात पर मुकर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि ऋण लेने के दौरान उसकी इमरान से पहचान हुई थी। महिला पहले से शादीशुदा थी और उसका पति भी इमरान का दोस्त था। एक दिन जब उसके पति ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाला तो इमरान उसे वापस घर जाने से रोक दिया। उसने पीड़िता से शादी का झांसा दिया। इसके बाद इमरान ने उसे शादी का झांसा देकर ओवरब्रिज के समीप स्थित एक होटल में बुलाया और जबरन संबंध बनाया। इमरान ने यह भी कहा था कि वह उससे शादी तब ही करेगा, जब वह उससे रिश्ता बनाकर रखेगी।

    इधर, पीड़िता ने इमरान के कहने पर अपने पति को तलाक भी दे दिया। इमरान उसे कर्बला चौक के समीप एक किराए के मकान में रखा। अब वह शादी की बात पर मुकर रहा है। उसने अब महिला को बदनाम करने की भी धमकी दी है, इसके बाद से ही महिला परेशान है और उसने महिला थाने जाकर प्राथमिकी दर्ज कराई।

     यह भी पढ़ेंः इस तरह दिलेर लड़की ने रोमियो को दिन में ही तारे दिखा दिए

    यह भी पढ़ेंः फेसबुक पर सहेली के देवर से दोस्ती कर भागी दो बच्चों की मां