Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Religious Conversion: ईसाई बनो तब बनाने देंगे घर, मतांतरण का दवाब बना बिरहोर परिवार का आवास निर्माण रोका, बीडीओ ने दिया जांच का आदेश

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 02:21 PM (IST)

    रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड के सुगिया निवासी आदिम जनजाति सरवन बिरहोर को उसके पड़ोसी लोगों ने ही घर बनाने से रोक दिया। उसे सरकार से जन मन योजना के तहत आवास निर्माण मिला है। उसे हिंदू से ईसाई में मतातंरण करने का दवाब बनाया जा रहा है। लेकिन वह मतांतरण नहीं करने पर अड़ा है।

    Hero Image
    मतांतरण का दवाब बनाकर बिरहोर को जन मन आवास बनाने से गांव के लोगों ने रोका।

    जागरण संवाददाता, रामगढ़ । मांडू प्रखंड की करमा दक्षिणी पंचायत के सुगिया निवासी आदिम जनजाति सरवन बिरहोर को उनके पड़ोसी बिरहोर समाज के लोगों ने सरकार से मिले जन मन आवास योजना के तहत आवास निर्माण करने से रोक दिया है। उसे हिंदू से ईसाई में मतातंरण करने का दवाब बनाया जा रहा है। मतांतरण करने के बाद ही उसे आवास बनाने की शर्त रखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को सरवन बिरोहर मांडू प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर बीडीओ को आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है। मामले काे गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। सरवन बिरोहर ने बीडीओ को बताया कि वर्ष 2016 में वन अधिकार अधिनियम के तहत करमा के ग्राम सुगिया के खाता नंबर एक, प्लाट नंबर 319 में उन्हें पांच डिसमिल जमीन का पट्टा मिला है।

    कुछ माह पूर्व प्रखंड से जन मन आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 24-25 में उनकी पत्नी कजरी बिरहोर के नाम आवास आवंटित हुआ। आवास निर्माण के लिए 30 हजार रुपये अग्रिम राशि भी मिले हैं। आवास निर्माण कार्य जब भी शुरू करते हैं, तो गांव के ही फागू बिरहोर, सुकर बिरहोर, राजेंद्र बिरहोर, राजकुमार बिरहोर आदि काम को रोक देते हैं। 

    उस पर मतांतरण का दबाव बनाया जा रहा है। वे कह रहे हैं कि पहले ईसाई बनो तब यहां घर बनाकर रहने देंगे। नहीं तो यहां जमीन नहीं मिलेगी। यहां से भागना होगा। यह कह कर आवास निर्माण नहीं करने दे रहें हैं। उन्होंने कहा कि बिरहोर समाज इन लोगों ने सात-आठ माह पहले की मतांतरण कर लिया है। अब उनके परिवार पर मतांतरण करने का दवाब बनाया जा रहा है।

    सरवन बिरहोर ने कहा कि मैं बीते एक माह से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं। आवास निर्माण के लिए गांव में बैठक हुई। लेकिन गांव के लोग घर बनाने नहीं दे रहे हैं। वे लोग गांव में अधिक प्रभावशाली हैं। सरवन बिरहोर ने कहा विरहोर समुदाय के उत्थान के लिए प्रयागराज, हरियाणा, कुरुक्षेत्र, अयोध्या समेत कई जनजातीय सांस्कृतिक समागम में भाग लिया हूं। किसी भी हालत में मतांतरण नहीं करुंगा।

    वन पट्टा काे लेकर सरवन विरहोर को अंचल कार्यालय में आवेदन देने काे कहा गया है। स्थल निरीक्षण कर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ कराऊंगा। मतांतरण करने का दवाब बनाकर आवास नहीं बनाए देने के मामले की भी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    - रितिक कुमार, बीडीओ मांडू प्रखंड(रामगढ़)।