Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: अच्छी खबर! 26 जनवरी से रांची-आनंद विहार संपर्क क्रांति में फर्स्ट और सेकेंड एसी की मिलेगी सुविधा

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 04:02 PM (IST)

    Sampark Kranti रेल यात्री गणतंत्र दिवस के दिन से रांची-आनंद विहार संपर्क क्रांति में फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी में भी यात्रा कर सकेंगे। फिलहाल यह सुविधा जुलाई तक मिलेगी यात्रियों की मांग पर इसका विस्तार बाद में किया जा सकता है।

    Hero Image
    रांची-आनंद विहार झारखंड संपर्क क्रांति में एसी कोच

    जागरण संवाददाता, धनबाद। रांची से दिल्ली जानेवाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने रांची-आनंद विहार झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए नई सुविधा बहाल करने का एलान किया है। इस ट्रेन में अब फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी के कोच भी जुड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची-आनंद विहार झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में अभी जनरल, स्लीपर और थर्ड एसी कोच है। रेल यात्री गणतंत्र दिवस के दिन से इस ट्रेन में फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी में भी यात्रा कर सकेंगे। रांची से चलने वाली 12825 रांची-आनंदविहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 26 जनवरी और वापसी में 12826 आनंद विहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 28 जनवरी से फर्स्ट और सेकेंड एसी कोच लग जाएगी। इससे रांची के साथ-साथ बोकारो व गोमो और आसपास के यात्रियों के लिए भी फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी में सफर की राह आसान होगी।

    बता दें कि रांची से चलने वाली ट्रेन में 27 जुलाई और आनंद विहार से चलने वाली 29 जुलाई तक नई सेवा उपलब्ध होगी। बाद में यात्रियों की मांग और बुकिंग के ग्राफ के अनुसार इस सुविधा का विस्तार किया जा सकता है। रांची से आनंद विहार तक फर्स्ट एसी का किराया 3775 रुपये और सेकेंड एसी का किराया 2225 रुपये देने होंगे। दोनों श्रेणियों में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई हैं और सीटें भी उपलब्ध हैं। 

    अभी इस ट्रेन में कुल 16 कोच हैं। इनमें स्लीपर, जनरल और थर्ड एसी शामिल हैं। अब एक सेकेंड एसी और एक फर्स्ट कम सेकेंड एसी कोच जुड़ने से 18 कोच हो जाएंगे। दूसरी ओर, बिहार जानेवाली ट्रेनों में भीड़ के मद्देनजर अस्थायी तौर पर अतिरिक्त जोड़े जाएंगे। 

    इन ट्रेनों में अस्थायी तौर पर जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच

    • 18183 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस में 22 से 25 जनवरी तक एक अतिरिक्त सेकेंड सीटिंग कोच।
    • 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में 24 जनवरी को एक स्लीपर का अतिरिक्त कोच जुड़ेगा।
    • 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस में 23 व 24 जनवरी को एक स्लीपर को अतिरिक्त कोच जुड़ेगा।
    • 28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस में 24 जनवरी को एक स्लीपर कोच जुड़ेगा।