Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची के धुर्वा में 50 राउंड अंधाधुंध फायरिंग, वाहनों में की तोड़-फोड़; एक को लगी गोली

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में शनिवार रात अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिससे मथुरा खटाल मोहल्ले में दहशत फैल गई। घटना में एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने संगठित अपराध पर नकेल कसने का वादा किया है।

    Hero Image
    धुर्वा थाना क्षेत्र में मथुरा खटाल के पास गोलीबारी में एक युवक हुआ घायल। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, तुपुदाना। रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरा खटाल मोहल्ला शनिवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। रात लगभग 9:30 बजे 40–50 युवकों का एक उग्र समूह गाली-गलौज करते हुए मोहल्ले में घुसा और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमलावरों ने मोहल्ले में खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहनों को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की, जिससे दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

    घटना के दौरान स्थानीय निवासी भयभीत होकर अपने घरों में दुबक गए। सूचना मिलते ही धुर्वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के नवनियुक्त सिटी एसपी पारस राणा, हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा, जगन्नाथपुर इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह और धुर्वा इंस्पेक्टर बिमल किंडो सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया। हालांकि, तब तक आरोपित फरार हो चुके थे।

    पुलिस ने आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। घटना के बाद मोहल्ले की महिलाएं और स्थानीय लोग धुर्वा थाना पहुंचे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

    स्थानीय निवासियों ने थाना में लिखित आवेदन देकर सागर यादव उर्फ कारगिल, शमी सिंह, भीम यादव, करन, यश, हिमांशु, अमन चौहान, मनीष सिंह और विकास यादव को घटना में शामिल बताया है। बताया जा रहा है कि 50 से अधिक राउंड फायरिंग की गई।

    एक युवक को लगी गोली

    फायरिंग की चपेट में आकर रोशन नामक युवक घायल हो गया, जिसे उंगली में गोली लगी है। उसकी बहन सोनल ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। आवेदन में संगठित अपराधियों के गिरोह द्वारा क्षेत्र में दहशत फैलाने, रंगदारी मांगने और सुनवाई की धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। धुर्वा क्षेत्र में इस गिरोह की गतिविधियों से लोग भयभीत हैं।

    हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में संगठित अपराध की प्रवृत्ति को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।