Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: अमित मालवीय, स्मृति ईरानी व प्रीति गांधी पर थाने में प्राथमिकी... कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर बवाल

    By M EkhlaqueEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2022 07:11 PM (IST)

    Jharkhand Politics कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा आइटी सेल के प्रमुख समेत तीन नेताओं के खिलाफ रांची के एक थाने में शिकायत की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अजय कुमार के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप है। कांग्रेस ने छवि धुमिल करने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    Jharkhand News: अमित मालवीय, स्मृति ईरानी व प्रीति गांधी पर थाने में प्राथमिकी... कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर बवाल

    रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने सोमवार को कोतवाली थाने में भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं प्रीति गांधी के खिलाफ कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिखित शिकायत में कहा गया है कि तीनों ने सोची-समझी साजिश के तहत अपने सोशल नेटवर्किंग हैंडल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अजय कुमार के बयान को तोड़ मरोड़कर एक मिनट के वीडियो में से सिर्फ 10 सेकंड का वीडियो अपलोड कर कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है जो कानूनन गलत है।

    सोची समझी रणनीति के तहत आरोपितों ने ऐसा किया : कांग्रेस

    प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति जैसे गरिमामयी पद के चुनाव के ठीक पहले सोची समझी रणनीति के तहत कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की नियत से यह काम किया गया है। डा. कुमार ने अपने बयान की शुरुआत में ही राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों की प्रशंसा की जिसे काटकर बयान जारी किया गया। इसे गलत बताते हुए आइपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने का आग्रह किया है।

    उन्होंने कहा कि देश का दुर्भाग्य है की संवैधानिक पद पर बैठकर केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानी द्वारा इस प्रकार का गैर कानूनी कृत्य किया गया है जिसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। इस मौके पर प्रवक्ता डा. एम. तौसिफ, सतीश पाल मूंजनी, राकेश सिन्हा, ज्योति सिंह मथारू, कुमार राजा, गौतम उपाध्याय, गौरव सिंह, राजीव चौधरी, अजय सिंह, योगेन्द्र सिंह बेनी प्रमुख रूप से शामिल थे।

    comedy show banner
    comedy show banner