Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amisha Patel Cheque Bounce Case: अमीषा पटेल और शिकायतकर्ता के बीच हुआ समझौता, अब अभिनेत्री देंगी इतने रुपये

    Updated: Sat, 22 Jun 2024 11:24 PM (IST)

    शनिवार को रांची सिविल कोर्ट में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल पर 2.75 करोड़ रुपये के चेक बाउंस को लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगा था और अब इस मामले का निपटारा हो चुका है। बता दें कि शिकायतकर्ता एवं फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह को अमीषा पटेल शेष राशि को 2 किस्तों में देंगी। अदालत में ऑनलाइन अमीषा पटेल और शिकायतकर्ता के साथ दोनों पक्षों के वकील भी ऑनलाइन जुड़े।

    Hero Image
    चेक बाउंस मामले में अमीषा पटेल और शिकायतकर्ता में हुई सुलह (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Amisha Patel Cheque Bounce Case धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रही फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल एवं शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के बीच समझौता हो गया। शनिवार को रांची सिविल कोर्ट में ऑनलाइन अमीषा पटेल, उनके वकील जय प्रकाश, शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह उनकी वकील बिजय लक्ष्मी श्रीवास्तव जुड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान न्यायायुक्त दिवाकर पांडे, पूर्व डालसा सचिव राकेश रंजन, डालसा सचिव कमलेश बेहरा एवं अधिवक्ता मध्यस्थ संजय कुमार के समक्ष दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई। अमीषा पटेल ने कहा कि मैं आगे मुकदमा लड़ना नहीं चाहती हूं। मैं सुलह के लिए तैयार हूं।

    शेष राशि का भुगतान भी जल्द होगा

    अब तक चेक बाउंस की राशि निर्धारित तिथि से पहले ही भुगतान कर दिया है। शेष राशि का भी जल्द ही भुगतान हो जाएगा। यह समझौता सुप्रीम कोर्ट में लंबित मुकदमे के आलोक में किया गया है।

    ताकि 29 जुलाई से तीन अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट में आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत में धोखाधड़ी के साथ चेक बाउंस मामले का भी निष्पादन किया जा सके।

    इतना कर चुकी हैं भुगतान

    बता दें कि 2.75 करोड़ रुपये के चेक बाउंस से जुड़े मामले में अमीषा पटेल एवं अजय कुमार सिंह के बीच नौ मार्च के राष्ट्रीय लोक अदालत में झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस एसएन प्रसाद की मौजदूगी में समझौता हुआ था।

    इसी सुलह के तहत अमीषा पटेल ने 2.75 करोड़ में से 1.51 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है। शेष राशि 1.24 करोड़ रुपये का भुगतान अमीषा पटेल को 62-62 लाख रुपये के दो किस्तों में करना है।

    ये है मामला

    फिल्म मेकर रांची के अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने देसी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अमीषा पटेल को ढाई करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन फिल्म नहीं बनी। इसके बाद उन्होंने अमीषा से पैसे वापस मांगा। वापसी के लिए जो दो चेक दिया गया वह बाउंस कर गया।

    जिसको लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल एवं कुणाल ग्रूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला 2018 दर्ज कराया था। उसी मामले में अमीषा पटेल ट्रायल फेस कर रही है। इस मामले में अमीषा पटेल ने 17 जून को रांची सिविल कोर्ट में समपर्ण किया था। वर्तमान में वह जमानत पर है।

    ये भी पढे़ं-

    Amisha Patel Cheque Bounce Case: कानून के सामने अमीषा ने टेके घुटने, शिकायतकर्ता को RTGS से भेजे इतने लाख रुपये

    Amisha Patel Check Bounce Case: अमीषा पटेल और फिल्ममेकर के बीच डील फिक्स, 20 लाख का दिया चेक; अब...