Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime News: जाली नोटों के नेटवर्क का बड़ा खुलासा, दिल्ली में होती है छपाई, रांची में दो करोड़ रुपये के साथ दो जालसाज गिरफ्तार

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:26 PM (IST)

    रांची में पुलिस ने दो करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं। मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। सूचना मिली थी कि पटना से आने वाली एक बस से भारी मात्रा में जाली नोट लाए जा रहे हैं। न्यू मार्केट स्थित बस स्टैंड में छापेमारी पुलिस ने इसे जब्त कर लिया।

    Hero Image
    रांची में पुलिस ने दो करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं।

    जागरण संवाददाता, रांची । राजधानी रांची की पुलिस ने नकली नोटों के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बस के माध्यम से रांची भेजे गए दो करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद कर गिरोह के दो सदस्य-हरमू के मो. साबिर और साहिल को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों के अनुसार दिल्ली में जाली नोटों की छपाई के बाद बिहार और झारखंड में खपाया जाता है। मास्टरमाइंड का नाम नीरज कुमार है। इस मामले में रांची के सुखदेवनगर थाना में एफआइआर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपितों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं और नीरज को दबोचने में जुट गई है।

    रातू रोड बस स्टैंड से हुई नोटों की बरामदगी

    रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि पटना से बस के जरिए नकली नोटों की खेप रांची आने वाली है। विशेष टीम ने रातू रोड बस स्टैंड पर घेराबंदी की।

    चंद्रलोक ट्रेवल्स की बस पहुंची तो एक सफेद कार में आए मो. साबिर और साहिल ने तीन बड़े कार्टून कार में रखवाए। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और जांच में कार्टूनों से 500-500 रुपये के जाली नोटों के बंडल बरामद हुए। गिनती के बाद नोट दो करोड़ रुपये निकले।

    अंदरूनी सूचना से पर्दाफाश

    पुलिस की कार्रवाई गिरोह के ही एक सदस्य की सूचना पर संभव हो सकी। उसने खुद नकली नोट खपाने में नाकाम रहने के बाद पुलिस को पूरी जानकारी दी थी।

    वहीं बस चालक ने बताया कि पटना बस स्टैंड पर दो युवकों ने तीन कार्टून बस में चढ़ाए थे और कहा था कि रांची में लोग उन्हें ले लेंगे। आरोपितों ने बताया कि नीरज ने उन्हें बताया था कि चंद्रलोक बस रांची के रातू रोड स्थित शौचालय के पास रुकेगी>

    वहीं से कार्टन उतारने हैं। इसके अलावा, वह हर बार अलग-अलग बैंक खातों में रुपये मंगवाता है, जिससे पुलिस को ट्रैक करना मुश्किल हो।

    मास्टरमाइंड दिल्ली का नीरज

    गिरफ्तार युवकों ने बताया कि गिरोह का संचालन दिल्ली निवासी नीरज कुमार करता है। दिल्ली में नकली नोटों की छपाई होती है और फिर बिहार-झारखंड सहित देशभर में सप्लाई की जाती है।

    नीरज केवल मोबाइल से संपर्क करता है और डिलीवरी की जानकारी अंतिम समय पर देता है। उसका काम करने का तरीका बेहद सुनियोजित है।

    नीरज सिर्फ मोबाइल फोन से संपर्क करता है और डिलीवरी की जानकारी अंतिम समय पर देता है ताकि उसका ठिकाना उजागर न हो। नीरज का मोबाइल नंबर 8382089082 है।

    कारोबार का तरीका

    गिरोह एक लाख रुपये के नकली नोट के बदले 30–40 हजार रुपये असली लेता है। एजेंटों को 20–30 प्रतिशत कमीशन मिलता है। ग्राहकों को भ्रमित करने के लिए नकली बंडलों के ऊपर-नीचे असली नोट रखे जाते हैं।

    ये नोट ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में खपाए जाते हैं। क्योंकि वहां जांच-पड़ताल कम होती है। शहरों में पकड़े जाने का खतरा ज्यादा होने से इनसे परहेज किया जाता है।