Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर ठगों से रहें सावधान! जल कर उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे फर्जी मैसेज, कनेक्शन काटने की दे रहे धमकी

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 11:52 AM (IST)

    रांची में जल कर उपभोक्ताओं को रांची नगर निगम के नाम पर फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हैं जिसमें वाटर कनेक्शन काटने की धमकी दी जा रही है। नगर निगम ने साइबर क्राइम सेल में एफआईआर दर्ज कराई है और उपभोक्ताओं से ऐसे संदेशों से सावधान रहने की अपील की है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, रांची। सावधान! जलकर उपभोक्ताओं को पिछले कुछ दिनों से रांची नगर निगम के नाम पर फर्जी वॉट्सऐप मैसेज, एसएमएस व कॉल किए जा रहे हैं। इन संदेशों के माध्यम से रात 9:30 बजे तक वाटर कनेक्शन काटे जाने की धमकी दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद कॉल कर एक एपीके फाइल भेजी जा रही है और उसे खोलने को कहा जा रहा है। इस प्रकार के संदेश (मैसेज) मोबाइल नंबर 9835907984, 9905106050, 7004812527 इत्यादि से भेजे जा रहे हैं।

    इन मामलों को संज्ञान में लेते हुए प्रशासक सुशांत गौरव के निर्देश पर रांची नगर निगम की ओर से साइबर क्राइम सेल में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

    इस प्रकार के मैसेज भेजे जा रहे हैं

    नगर निगम रांची।

    नोटिस फॉर वाटर पाइपलाइन कनेक्शन।

    डियर कस्टमर, योर नगर निगम वाटर पाइपलाइन कनेक्शन विल बी डिसकनेक्टेड-टूनाइट एट 9:30 पीएम।

    फ्राम रांची नगर निगम आफिस बिकाउज योर प्रीवियस मंथ बिल्स वाज नाट अपटेड।

    प्लीज इमिडिएटली काल आवर कस्टमर केयर आफिसर 08240234872।

    थैंक-यू टीम-रांची नगर निगम।

    एजेंसी की ओर से नहीं भेजा जा रहा है कोई मैसेज या एपीके फाइल

    रांची नगर निगम की ओर इस प्रकार के मैसेज को लेकर स्पष्ट किया गया है कि नगर निगम या अधिकृत जल कर एजेंसी मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स की ओर से इस प्रकार का कोई मैसेज या एपीके फाइल नहीं भेजा जाता है।

    उपभोक्ता इस प्रकार के किसी भी संदेश पर ध्यान न दें। किसी भी हाल में ओटीपी, बैंक विवरण या निजी जानकारी साझा न करें। सिर्फ अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही जल कर का भुगतान करें।

    किसी अनजान लिंक या फाइल को डाउनलोड न करें। शिकायत या जानकारी के लिए रांची नगर निगम के टाल-फ्री नंबर 1800-570-1235 पर संपर्क करें।