Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची वीमेंस काॅलेज में ग्रेजुएशन व मास्‍टर डिग्री के लिए अब 7 जून तक भरा जाएगा परीक्षा फाॅर्म

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Mon, 31 May 2021 06:10 PM (IST)

    Jharkhand News Ranchi Womens College प्राचार्या डाॅ. एस निहार ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण परीक्षा फाॅर्म भरने में छात्राओं को कई तरह की समस्याएं हो रही थी। इसलिए तिथि बढ़ाई गई है। छात्राएं अधिक जानकारी कॉलेज की वेबसाइट से ले सकती हैं।

    Hero Image
    Jharkhand News, Ranchi Women's College छात्राएं अधिक जानकारी कॉलेज की वेबसाइट से ले सकती हैं।

    रांची, जासं। रांची विश्‍वविद्यालय के ऑटोनाॅमस काॅलेज रांची वीमेंस काॅलेज में परीक्षा फाॅर्म जमा करने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब बीए, बीएससी व बीकाॅम वोकेशनल सेमेस्टर दो व चार तथा एमए, एमएसी व एमकॉम वोकेशनल सेमेस्टर एक की छात्राएं 7 जून तक ऑनलाइन फाॅर्म जमा कर सकेंगी। इससे पहले परीक्षा फाॅर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तक ही थी। प्राचार्या डाॅ. एस निहार ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण परीक्षा फाॅर्म भरने में छात्राओं को कई तरह की समस्याएं हो रही थी। इसलिए छात्राओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए तिथि बढ़ाई गई है। छात्राएं बिना किसी तरह के विलंब शुल्क के 7 जून तक फाॅर्म जमा कर सकती हैं। परीक्षा फाॅर्म वेबसाइट ranchiwomenscollege.org पर जाकर भरें। किसी तरह की परेशानी होने पर 8877114494 पर संपर्क करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाेरंडा काॅलेज में डाॅ. जेबा बनीं प्रोफेसर इंचार्ज

    रांची विश्‍वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज डोरंडा काॅलेज में नए प्रोफेसर इंचार्ज के तौर पर डाॅ. जेबा को नियुक्त किया गया है। विवि ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन सोमवार को जारी कर दिया है। डाॅ. पूनम कुमारी के 31 मई को सेवानिवृत होने के बाद डॉ. जेबा को प्रभार दिया गया है। डाॅ. जेबा को वित्तीय अधिकार भी मिला है। वह काॅलेज के साइकोलॉजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।

    नैक मूल्यांकन के ऑटोनॉमस की ओर बढ़ेगा काॅलेज

    डोरंडा काॅलेज के "कल्पतरु" पत्रिका का लोकार्पण सोमवार को रांची विवि की कुलपति डाॅ. कामिनी कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि पत्रिका के प्रकाशन से पूरा महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित होता है। काॅलेज ने निरंतर विकास के कई सोपान अर्जित किए हैं। उन्होंने प्राचार्या डाॅ. पूनम कुमारी के कार्यकाल के अंतिम दिवस पर कहा कि उन्होंने काॅलेज के विकास के लिए बेहतर कार्य किया। नियुक्ति एवं अवकाश प्राप्त करना एक प्रक्रिया है। वीसी ने कहा कि महाविद्यालय नैक मूल्यांकन होने के बाद ऑटोनॉमस की ओर बढ़ेगा।

    इससे पहले वीसी का स्वागत प्राचार्या डाॅ. पूनम कुमारी ने किया। पत्रिका के बारे में संक्षिप्त परिचय काॅलेज शिक्षक संघ की अध्यक्ष डाॅ. रजनी टोप्पो ने कराया। समारोह का संचालन प्राध्यापक सह आरयू एनएसएस समन्वयक डाॅ. ब्रजेश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. सुनील कुमार ने किया। मौके पर डाॅ. संजीव चतुर्वेदी, डाॅ. निर्मला प्रसाद, डाॅ. नीलिमा जायसवाल, डाॅ. जेबा, डाॅ. मुस्ताक अहमद, डाॅ. नारायण भगत, डाॅ. एम रहमान, डाॅ. शिल्पी सिंह, डाॅ. बीके मंडल सहित अन्य थे।