जाम में फंसे पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, लालपुर से पैदल गए जेल चौक
राजधानी के जाम में पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा भी फंस गए। उन्हें लालपुर चौक से जेल चौक तक लगभग एक किमी पैदल ही जाना पड़ा।
जागरण संवाददाता, राची : राजधानी राची के जाम में पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा भी फंस गए। वे सोमवार की शाम लालपुर चौक होते हुए जेल चौक स्थित आवास जा रहे थे। उसी दौरान लालपुर चौक के पास उनकी कार लालपुर चौक के पास जाम में फंस गई। कार इस तरह फंसी थी कि वहा से निकलना मुश्किल था। आसपास के पुलिस पुलिसकर्मियों व उनके बॉडीगार्ड ने जाम क्लियर करवाने के लिए कहा, लेकिन बेतरतीब जाम की वजह से जाम का खुलना मुश्किल था। आखिर में अर्जुन मुंडा खुद अपनी कार से उतरे और अपने बॉडीगार्ड के साथ पैदल ही आवास के लिए निकल पड़े। करीब 1 किलोमीटर की दूरी पैदल सफर करते हुए जेल चौक स्थित आवास पर पहुंचे। सोमवार शाम पूरा शहर जाम से जूझता रहा। लोग जाम में फंसकर कराहते रहे। वाहन रेंगते रहे। हालत यह थी कि पैदल चलना भी मुश्किल था। सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस को लेकर ट्रैफिक प्लानिंग नहीं होने से सबसे ज्यादा सर्कुलर रोड जाम रहा। शाम चार बजे से रात नौ बजे तक सड़कें जाम रहीं। रातू रोड, मेन रोड, डोरंडा, बहू बाजार, जेल चौक, कचहरी चौक सहित अन्य जगहों पर भी जाम लगा रहा। जाम से निजात दिलाने में ट्रैफिक पुलिसकर्मी जुटे, लेकिन उनके प्रयास अपर्याप्त दिखे। जुलूस के दौरान मारपीट : विसर्जन जुलूस के दौरान बरियातू में दो समिति के युवकों के बीच सोमवार की शाम मारपीट हो गई। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के दो पूजा समिति के लोग किसी बात को लेकर उलझे। इसके बाद मारपीट हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद अपनी देख-रेख में जोड़ा तालाब में विसर्जन करवाया। ट्रैफिक की समस्या नहीं सुलझ रही : रांची में ट्रैफिक की समस्या नहीं सुलझ रही। राजधानी के लगभग हर इलाके में जाम की समस्या है। ट्रैफिक पुलिस लगातार कवायद कर रही है लेकिन इसके बावजूद जाम से निजात नहीं मिलता दिख रहा है। हाल में ही ट्रैफिक को हाईटेक करने की भी कवायद होती रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।