झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड की 1.20 करोड़ की संपत्ति जब्त, कोल ब्लॉक मामले में ED ने की कार्रवाई
Jharkhand Ispat Private Limited News ईडी ने 2016 में सबसे पहले 19.73 करोड़ दूसरी बार 3.93 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। 1.20 करोड़ की संपत्ति जब्ती की यह तीसरी कार्रवाई है। पूरा घोटाला 25 करोड़ रुपये का है।

रांची, राज्य ब्यूरो। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में मेसर्स झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड की एक करोड़ 20 लाख दो हजार 102 रुपये की चल संपत्ति को जब्त किया है। ईडी की छानबीन में यह बात सामने आई है कि झारखंड इस्पात ने फर्जीवाड़ा कर झारखंड के उत्तरी दाढ़ू कोल ब्लॉक आवंटित करा लिया था। इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने आठ मार्च 2013 को केस दर्ज किया था और 21 नवंबर 2014 को नई दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था।
ट्रायल के दौरान झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और इसके निदेशक दोषी मिले थे। इन्हें जुर्माना भी लगा था। मनी लांड्रिंग एक्ट में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ईडी ने पाया कि कोल ब्लॉक आवंटन का यह घोटाला 25 करोड़ रुपये का है। इसमें पहली बार 15 सितंबर 2016 को ईडी ने उक्त कंपनी के 19 करोड़ 73 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया था।
ईडी ने दूसरी बार 31 जनवरी 2019 को 03 करोड़ 93 लाख रुपये की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की थी। पूर्व की दोनों ही जब्ती पर ईडी की सहायक प्राधिकार ने भी मुहर लगा दी है। अनुसंधान के क्रम में ही 1.20 करोड़ रुपये की संपत्ति की यह तीसरी कार्रवाई हुई है। इस जब्ती पर भी ईडी को सहायक प्राधिकार से सहमति लेनी होगी। ईडी ने अबतक करीब 24 करोड़ 86 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।