Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना जोन से अलग हुआ ईडी का रांची सब जोनल कार्यालय, जोनल में अपग्रेड

    By Vikram GiriEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jan 2021 07:19 AM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का रांची सब जोनल कार्यालय पटना के जोनल कार्यालय से अलग हो गया है। अब ईडी का रांची सब जोन कार्यालय जोनल कार्यालय में अपग्रेड ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    पटना जोन से अलग हुआ ईडी का रांची सब जोनल कार्यालय। जागरण

    रांची, राज्य ब्यूरो । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का रांची सब जोनल कार्यालय पटना के जोनल कार्यालय से अलग हो गया है। अब ईडी का रांची सब जोन कार्यालय जोनल कार्यालय में अपग्रेड हो गया है। अब यहां अपर निदेशक या संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी बैठेंगे, जो ईडी के रांची जोन का नेतृत्व करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में बढ़ी ईडी की गतिविधियां, अनुसंधान का भार देखते हुए केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है। वर्तमान में मनी लाउंड्रिंग के दर्जनभर से अधिक चर्चित मामलों में ईडी, रांची की टीम अनुसंधान कर रही है। अनुसंधान के क्रम में ईडी की टीम को पटना स्थित जोनल कार्यालय से दिशा-निर्देश लेना पड़ता था। अब रांची जोन शुरू होने से अनुसंधान की गति व गुणवत्ता बढ़ेगी और समय की भी बचत होगी।