पटना जोन से अलग हुआ ईडी का रांची सब जोनल कार्यालय, जोनल में अपग्रेड
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का रांची सब जोनल कार्यालय पटना के जोनल कार्यालय से अलग हो गया है। अब ईडी का रांची सब जोन कार्यालय जोनल कार्यालय में अपग्रेड ह ...और पढ़ें

रांची, राज्य ब्यूरो । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का रांची सब जोनल कार्यालय पटना के जोनल कार्यालय से अलग हो गया है। अब ईडी का रांची सब जोन कार्यालय जोनल कार्यालय में अपग्रेड हो गया है। अब यहां अपर निदेशक या संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी बैठेंगे, जो ईडी के रांची जोन का नेतृत्व करेंगे।
राज्य में बढ़ी ईडी की गतिविधियां, अनुसंधान का भार देखते हुए केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है। वर्तमान में मनी लाउंड्रिंग के दर्जनभर से अधिक चर्चित मामलों में ईडी, रांची की टीम अनुसंधान कर रही है। अनुसंधान के क्रम में ईडी की टीम को पटना स्थित जोनल कार्यालय से दिशा-निर्देश लेना पड़ता था। अब रांची जोन शुरू होने से अनुसंधान की गति व गुणवत्ता बढ़ेगी और समय की भी बचत होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।