Bulldozer Action: रांची में इस जगह गरजा बुलडोजर, दर्जनों दुकानों को किया गया ध्वस्त
रांची में नगर निगम और जिला प्रशासन ने नामकुम और टाटीसिलवे में बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान अवैध दुकानों और गुमटियों को हटाया गया और जब्त किया गया। दुर्गा सोरेन चौक के पास कार्रवाई का विरोध भी हुआ लेकिन पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया।

संवाद सूत्र, नामकुम। नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम व जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम की इकाई हाईटेंशन इन्सुलेटर फैक्ट्री, नामकुम व इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट फैक्ट्री, टाटीसिलवे की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
इस दौरान संबंधित इकाईयों की भूमि अवैध रूप से लगाए गए दुकान, गुमटी, बांस-बल्ली इत्यादि हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया।
अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत कई गुमटी, ठेला व स्टाल जब्त किए गए। कार्रवाई के दौरान दुर्गा सोरेन चौक के समीप भी सड़क के किनारे अवैध रूप से लगाए गए दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया।
दुर्गा सोरेन चौक, जियाडा भवन व मैदान के समीप दो दर्जन से अधिक अस्थाई दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया।
इस दौरान कुछ दुकानदार अपने-अपने सामान को हटाते नजर आए, जबकि निगम की टीम ने एक-एक कर सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया।
इस क्रम में कुछ स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण मुक्त अभियान का विरोध भी किया। मौके पर नामकुम थाना पुलिस भी उपस्थित थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।