Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    District Judge के पद पर आठ अभ्यर्थियों का चयन, हाई कोर्ट ने जारी किया रिजल्ट

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 12:19 PM (IST)

    झारखंड हाई कोर्ट ने जिला जज के पद के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। झारखंड में जिला जज (वरीय न्यायिक सेवा) के पद के लिए आठ उम्मीदवार चयनित हुए हैं। वर्दा ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए वर्ष 2024 में विज्ञापन जारी किया गया था।

    Hero Image
    जिला जज के पद पर आठ अभ्यर्थियों का चयन।

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड हाई कोर्ट ने जिला जज के पद के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। झारखंड में जिला जज (वरीय न्यायिक सेवा) के पद के लिए आठ उम्मीदवार चयनित हुए हैं।

    सूची के अनुसार वर्दा ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर दीपक कुमार और तीसरे स्थान पर जे. जाननी हैं।

    इसके अलावा सफल अभ्यर्थियों में अशुतोष कुमार मिश्रा, सुशील कुमार सिंह, शिव करण, ज्योति शील और विजय कांत श्रीवास्तव शामिल हैं। इसके लिए वर्ष 2024 में विज्ञापन जारी किया गया था।

    टेट सफल पारा शिक्षकों ने किया पुनर्विचार का अनुरोध

    टेट सफल सहायक अध्यापक संघ का कहना है कि जेटेट शिक्षक नियुक्ति का सिर्फ अर्हता है, जबकि नियुक्ति परीक्षा अलग है।

    इसलिए दोनों मे आरक्षित अभ्यर्थियों को अलग-अलग आरक्षण का लाभ मिल सकता है। संघ ने शिक्षा सचिव तथा प्राथमिक शिक्षक निदेशक को ज्ञापन सौंपकर अपने उस निर्देश पर पुनर्विचार करने को कहा है। 

    इसके तहत सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी करने की बात कही गई है।

    संघ ने सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली का उल्लेख करते हुए कहा है कि इसमें प्रविधान किया गया है कि मेधा के आधार पर अनारक्षित पद के लिए तैयार मेधा सूची में समान मापदंड पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के आने की स्थिति में उक्त अभ्यर्थी की गणना अनारक्षित वर्ग के अनुमान्य पदो के विरुद्ध की जाएगी। साथ ही जेटेट के विज्ञापन में भी उल्लेख था कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में उतीर्णता के आधार पर शिक्षक / अनुदेशक पद नियुक्ति का दावा / अधिकार नही होगा क्योंकि यह मात्र एक अर्हता जांच परीक्षा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner