Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएसएस से समाज को जोड़ने की कोशिश

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Mar 2021 08:23 AM (IST)

    निर्मला कालेज के एनएसएस विंग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार का समापन बुधवार को हो गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    एनएसएस से समाज को जोड़ने की कोशिश

    जागरण संवाददाता, रांची : निर्मला कालेज के एनएसएस विंग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार का समापन बुधवार को हो गया। प्राचार्या डा. सिस्टर ज्योति ने कहा कि यह एक सफल आयोजन था जिसके द्वारा हम समाज को अपने साथ जोड़ सकेंगे। एनएसएस प्रोग्राम आफिसर डा. रंजू कुमारी ने तीन दिवसीय कार्यक्रम का रिपोर्ट साझा किया। उन्होंने बताया कि सात रिसोर्स पर्सन ने अपनी अपनी बातें रखी तथा कुल 10 पेपर प्रजेंट किए गए। एनएसएस के रीजनल डायरेक्टर पीयूष परंजापी ने कहा कि झारखंड में यह पहला ऐसा आयोजन है जिसमें सभी एनएसएस अधिकारी एवं वॉलिंटियर्स एक दूसरे के साथ अपने विचारों को साझा कर सकते थे। रांची विवि के एनएसएस को-आíडनेटर डा. ब्रजेश कुमार ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों के कार्य सराहनीय है। धन्यवाद ज्ञापन डा. सिस्टर सुषमा व डा. मनीषा कुमारी ने किया। जीएनएम की शर्मिष्ठा मैटी को प्रदेश में पहला स्थान

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण संवाददाता रांची : झारखंड नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल, रांची, द्वारा अक्टूबर 2020 बैच का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। महादेवी बिरला इंस्टीच्यूट आफ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नोलॉजी, रांची की शर्मिष्ठा मैटी अव्वल रहीं। जीएनएम फाइनल की छात्रा शर्मिष्ठा मैटी ने 500 में 380 अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एमजीएम की श्वेता कुमारी ने 500 में 379 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। महादेवी बिरला इंस्टीच्यूट आफ नर्सिंग की ही मोनिका वर्मा ने 500 में 378 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। शर्मिष्ठा पूर्वी सिंहभूम जिले के बहारासोरा की रहने वाली है। इनके पिता शिबा शंकर मैटी व्यापारी हैं। इनकी प्रारंभिक पढ़ाई विवेकानन्द इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल, बहारासोरा से हुई। इंटर की पढ़ाई टीपीएस डीएवी स्कूल, बहारासोरा से पूरी की।

    मोनिका वर्मा सरायकेला-खरसावां जिले के उंडा गांव की रहने वाली है। प्रधानाचार्या डा. सुबानी बाड़ा ने छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी। संस्थान के कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रमुख डा. प्रदीप वर्मा ने रिजल्ट पर हर्ष जताया।