Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hemant Soren: अदालत में पेश नहीं हुए हेमंत सोरेन, कोर्ट में ED ने कर दी ये डिमांड; अब जेल से ही हो सकेगी सुनवाई

    Updated: Sat, 15 Jun 2024 08:25 PM (IST)

    जमीन घोटाले मामले में आरोपित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को कोर्ट में पेश नहीं हो सके। उनके खिलाफ ईडी के समन के आदेश का अनुपालन नहीं करने के मामले की दाखिल शिकायतवाद पर एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। हेमंत सोरेन की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए अब ईडी ने कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आवेदन दिया।

    Hero Image
    शनिवार को अदालत में पेश नहीं हुए हेमंत सोरेन (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Hemant Soren जमीन घोटाले मामले में आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी द्वारा समन के आदेश का अनुपालन नहीं करने को लेकर अदालत में दाखिल शिकायतवाद पर एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई।

    कोर्ट की ओर से जारी समन के बाद भी शनिवार को हेमंत सोरेन उपस्थित नहीं हुए। अदालत ने मामले में हेमंत सोरेन की ओर से उपस्थिति की तिथि निर्धारित की थी।

    हेमंत सोरेन की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए अब ईडी की ओर से कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आवेदन दिया गया। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 28 जून की तिथि निर्धारित की है।

    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेल से हो सकेंगे पेश

    हेमंत सोरेन जमीन घोटाले में जेल में हैं। प्रोडक्शन वारंट जारी होने के बाद हेमंत सोरेन को जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकेगा। पिछले दिनों सीजेएम कोर्ट ने मामले को एमपी एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद पहली बार तीन मार्च को उपस्थिति के लिए समन जारी किया गया था। इसके बाद हेमंत सोरेन कोर्ट द्वारा छह तिथियों में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई है। मामले में स्वयं या अपने वकील के माध्यम से उन्हें कोर्ट में उपस्थिति दर्ज करानी है।

    फरवरी से जेल में हैं हेमंत सोरेन

    बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ वहां के सीजेएम कोर्ट में समन के बावजूद नहीं पहुंचने को लेकर शिकायतवाद दर्ज कराई थी।

    उसी का हवाला देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ भी रांची की निचली अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराई है। ईडी के आठ समन पर हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे। हेमंत सोरेन एक फरवरी से जेल में हैं।

    पूर्व मंत्री आलमगीर आलम सहित नौ की हिरासत बढ़ी

    मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम उनके आप्त सचिव संजीव कुमार लाल उसका नौकर जहांगीर आलम, ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम एवं उनके सहयोगी सहित नौ आरोपितों की न्यायिक हिरासत अवधि दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी है।

    इससे पूर्व जेल में बंद आलमगीर आलम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने अगली पेशी के लिए 29 जून की तिथि निर्धारित की है।

    बता दें कि टेंडर आवंटन के बाद कमीशन की राशि का मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोप में ईडी ने आलमगीर आलम के पीएस संजीव कुमार के नौकर के यहां छापेमारी की थी। इस दौरान 19 करोड़ रुपये बरामद हुए थे।

    ये भी पढ़ें-

    Hemant Soren Wife: हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन होंगी झारखंड की डिप्टी CM? प्रदेश में सियासी हलचल तेज

    Jharkhand Land Scam Case: जमीन घोटाले में नया मोड़, गुप्त राज से हटा पर्दा; अब ED ने कोर्ट से की ये डिमांड

    comedy show banner