रांची में सरावगी बिल्डर के नौ ठिकानों पर ईडी का छापा, 3.41 करोड़ रुपये नकदी बरामद
बैंक ऑफ इंडिया यूको बैंक और यूनाइटेड बैंक को बिल्डर ने लगाया है 75 करोड़ का चूना। रांची के मेन रोड के ब्लेयर अपार्टमेंट स्थित संतोष जैन के आवास से तीन ...और पढ़ें

रांची, राज्य ब्यूरो। बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक व यूनाइटेड बैंक से ऋण लेकर 75 करोड़ का चूना लगाने वाली सरावगी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के नौ ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार को एक साथ छापेमारी की। इस छापेमारी में ईडी ने 3 करोड़ 41 लाख रुपये नकदी व कई महत्वपूर्ण दस्तावेज को जब्त किया है। इसमें रांची के मेन रोड में ब्लेयर अपार्टमेंट स्थित आरोपित संतोष जैन के आवास से तीन करोड़ रुपये नकदी बरामद किए गए हैं। उसी अपार्टमेंट में रहने वाले दूसरे आरोपित गौतम मोदी के आवास 41 लाख रुपये नकदी मिले हैं।
कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले, हो रही जांच
सरावगी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के ज्ञान सरावगी के कांके स्थित स्काई विल्ला आवास में छापेमारी के दौरान ईडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिसकी जांच चल रही है। इसी तरह इस कंपनी के इल्लिका इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय व इसके निदेशक संतोष जैन तथा आकाश अड़ुकिया के ठिकानों से भी कई महत्वपूर्व दस्तावेज मिले हैं। रांची के किशोरगंज चौक के समीप समृद्धि स्क्वायर स्थित सरावगी बिल्डर्स व डेवलपर्स के कार्यालय से भी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज की बरामदगी हुई है।
पलाश अपार्टमेंट स्थित ठिकाने की भी ली गई तलाशी
ब्लेयर अपार्टमेंट में रहने वाले एसजी एक्जोटिका के मालिक गौतम मोदी व सुभाष मोदी के पलाश अपार्टमेंट स्थित ठिकाने की भी तलाशी ली गई है। एसजी एक्जोटिका रांची के लालपुर में है, जहां एक अन्य आरोपित अनिश अग्रवाल के ठिकाने की भी तलाशी ली गई है। ईडी की टीम सभी ठिकानों से जब्त दस्तावेज व अन्य सामग्री की समीक्षा कर रही है।
एनपीए हो गए थे 75 करोड़ रुपये
ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरावगी बिल्डर्स के अमित सरावगी, उनके चाचा ज्ञान सरावगी आदि ने मिलकर बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक व यूनाइटेड बैंक से ऋण लिया था। इसके बाद 75 करोड़ रुपये एनपीए हो गए थे। इस मामले में सीबीआइ में प्राथमिकी दर्ज है। सीबीआइ में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने मनी लौंड्रिंग अधिनियम में केस दर्ज किया था।
ईडी ने यहां-यहां की छापेमारी
- रांची के मेन रोड में ब्लेयर अपार्टमेंट स्थित संतोष जैन सरावगी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के संतोष जैन के ठिकाने से तीन करोड़ रुपये व गौतम मोदी के ठिकाने से 41 लाख रुपये।
- रांची के कांके में स्काई विल्ला स्थित ज्ञान सरावगी के आवास से दस्तावेज बरामद।
- इल्लिका इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय व इसके निदेशक संतोष जैन व आकाश अड़ुकिया का आवास।
- रांची के किशोरगंज चौक के पास समृद्धि स्क्वायर स्थित सरावगी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के कार्यालय से दस्तावेज बरामद।
- लालपुर के एसजी एक्जोटिका के मालिक गौतम मोदी व सुभाष मोदी के ब्लेयर अपार्टमेंट व पलाश अपार्टमेंट।
- एसजी एक्जोटिका स्थित अनिश अग्रवाल का घर।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।