Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News:जमीन घोटाले पर ईडी का शिकंजा, रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 09:33 AM (IST)

    रांची में ईडी ने जमीन घोटाले के मामले में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। कांके के चामा मौजा में आदिवासी जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। जमीन माफिया कमलेश कुमार सिंह और कांके रिसोर्ट के मालिक बीके सिंह सहित कई आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

    Hero Image
    जमीन घोटाले पर ईडी का शिकंजा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, रांची। कांके के चामा मौजा में आदिवासी प्रकृति की जमीन को फर्जी दस्तावेज पर जेनरल बनाकर खरीद बिक्री करने के मामले में ईडी ने मंगलवार को रांची के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन घोटाले के इस बहुचर्चित मामले में जमीन माफिया कमलेश कुमार सिंह व कांके रिसोर्ट के मालिक बीके सिंह सहित कई आरोपित नामजद आरोपित हैं।

    पूरे मामले की मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने मंगलवार की सुबह रांची के कडरू, अशोक नगर, सुखदेव नगर आदि इलाकों में छापेमारी शुरू की है। यह ठिकाने जमीन कारोबारी, बिल्डर आदि से संबंधित हैं।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।