Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है झारखंड कनेक्शन? 1000 करोड़ के अवैध कफ सीरप स्कैम में रांची सहित देश में 25 ठिकानों पर ईडी का छापा 

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 05:52 PM (IST)

    रांची में 1000 करोड़ के अवैध कफ सीरप मामले में ईडी ने तुपुदाना सहित देश के 25 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई अवैध कफ सीरप के निर्माण और वितरण से ...और पढ़ें

    Hero Image

    तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र स्थित शैली ट्रेडर्स व उसके संचालक के फ्लैट पर भी पहुंची टीम।

    राज्य ब्यूरो, रांची/तुपुदाना। 11000 करोड़ रुपये के अवैध कफ सीरप मामले में पीएमएल अधिनियम के तहत जांच कर रही ईडी की टीम ने रांची के तुपुदाना सहित देश के 25 ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह से ही छापेमारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह छापेमारी ईडी के लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय में दर्ज इंफोर्समेंट केस इफार्मेशन रिपोर्ट (ईसीआइआर) के आधार पर हुई है। रांची के तुपुदाना के औद्योगिक क्षेत्र स्थित शैली ट्रेडर्स में ईडी की टीम को बड़ी संख्या में दस्तावेज, डिजिटल उपकरण व दवाएं मिलीं हैं, जिसका ईडी सत्यापन कर रही है।

    इसके संचालक भोला प्रसाद हैं, जिनके तुपुदाना स्थित एक फ्लैट में भी ईडी की टीम पहुंची थी। भोला प्रसाद उत्तर प्रदेश की बनारस पुलिस में दर्ज प्राथमिकी में भी आरोपित हैं। वे अवैध कफ सीरप मामले के मुख्य आरोपित शुभम जायसवाल के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

    उन्होंने भिलाई केमिकल के संचालक जगन्नाथ साहू से तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र स्थित उक्त प्रतिष्ठान को किराए पर लिया था। यहां पिछले दिनों बनारस पुलिसने भी छापेमारी की थी, लेकिन कफ सीरप की बरामदगी दूसरे ठिकाने से हुई थी।

    इस प्रकरण में एक दिन पहले तुपुदाना ओपी में औषधि नियंत्रक शैल अंबष्ट के बयान पर भी भोला प्रसाद के विरुद्ध लिखित शिकायत की गई है। दूसरी ओर से भोला प्रसाद ने भी आनलाइन शिकायत कर औषधि विभाग के विरुद्ध 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।

    raid2

    तीन राज्यों में छापेमारी कर रही है ईडी

    अवैध कफ सिरप मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी लखनऊ के नेतृत्व में ईडी के अधिकारियों की टीम तीन राज्यों में छापेमारी कर रही है। जिन 25 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, उनमें उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बनारस, जौनपुर, सहारनपुर, झारखंड के रांची व गुजरात के अहमदाबाद स्थित ठिकाने शामिल हैं।

    ये ठिकाने अवैध कफ सीरप मामले के मुख्य आरोपित शुभम जायसवाल, उनके सहयोगी आलोक सिंह, अमित सिंह व अन्य आरोपित, कफ सीरप निर्माता जिन्होंने जालसाजी कर कफ सीरप का अवैध कारोबार किया और आपूूर्ति की, चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल से संबंधित हैं। ईडी ने दो माह के भीतर दर्ज 30 से अधिक प्राथमिकियों के आधार पर ईसीआइआर किया है।

    ये प्राथमिकियां उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बनारस, सोनभद्र, सहारनपुर, गाजियाबाद में दर्ज हैं। ये प्राथमिकियां कफ सीरप के अवैध भंडारण, परिवहन, सीमा पार व्यवसाय, कोडिन आधारित कफ सीरप के मामले में दर्ज हैं।