ED Raid Jharkhand: झारखंड में ED ने अब तक इन नेताओं पर की है कार्रवाई, देखें लिस्ट में किसका-किसका है नाम
झारखंड में ईडी लगातार सक्रिय रही है जिसने जमीन घोटाले मनी लॉन्ड्रिंग और टेंडर घोटालों जैसे विभिन्न मामलों में कई नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी ईडी की कार्रवाई से नहीं बच सके। आलमगीर आलम के निजी सचिव के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई।

जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड में ईडी लगातार एक्टिव रही है। राज्य में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विभिन्न मामलों में कई नेताओं और उनके करीबियों पर कार्रवाई की है। यहां तक की ईडी की कार्रवाई से झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी नहीं बच सके।
झारखंड में ईडी ने अब तक कई बड़े नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की है। कुछ प्रमुख नाम और मामले इस प्रकार हैं
हेमंत सोरेन (मुख्यमंत्री)
जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कार्रवाई की थी। इस मामले में उनके पूर्व प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर भी अवैध खनन सिंडिकेट चलाने और ₹1000 करोड़ से अधिक की आय अर्जित करने का आरोप है।
आलमगीर आलम (पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री)
मनी लॉन्ड्रिंग और टेंडर घोटाले के एक मामले में ईडी ने उनके निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक के घर से भारी मात्रा में नकदी (लगभग ₹25 करोड़) बरामद की थी। इसके बाद आलमगीर आलम को गिरफ्तार भी किया गया था।
मिथिलेश ठाकुर (जल और स्वच्छता विभाग मंत्री के भाई)
जल जीवन मिशन में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में ईडी ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर और उनके निजी सचिव हरेंद्र सिंह सहित कई विभागीय इंजीनियरों के ठिकानों पर छापेमारी की है।
अंबा प्रसाद (बड़कागांव की पूर्व विधायक)
उनके रिश्तेदारों और करीबियों पर मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ईडी ने छापेमारी की है।
मनीष रंजन (आईएएस अधिकारी)
जल जीवन मिशन और ग्रामीण विकास घोटाले से जुड़े मामलों में उनके ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है।
ये भी रहे जांच के दायरे में
इसके अलावा, ईडी ने झारखंड में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ, जीएसटी घोटाले, खादी घोटाले, बोकारो वन भूमि घोटाले और आयुष्मान भारत योजना घोटाले जैसे विभिन्न मामलों में भी छापामारी और कार्रवाई की है, जिसमें कई अन्य सरकारी अधिकारी, ठेकेदार और व्यवसायी भी जांच के दायरे में आए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।