Cough Syrup Case: कफ सीरप मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, रांची सहित देश के कई शहरों में रेड
ईडी की टीमों ने गैर कानूनी कफ सीरप मामले में मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल, उनके साथियों आलोक सिंह और अमित सिंह के कई ठिकानों पर छापा मारा है। ईडी की टीम न ...और पढ़ें

ईडी की रेड। (सांकेतिक फोटो)
जागरण संवाददाता, रांची। जागरण संवाददाता, रांची। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीमों ने गैर कानूनी कफ सीरप मामले में मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल, उनके साथियों आलोक सिंह और अमित सिंह के कई ठिकानों पर छापा मारा है।
ईडी की टीम ने लखनऊ, वाराणसी, अहमदाबाद, जौनपुर, सहारनपुर और रांची के ठिकानों पर छापेमारी की है। वहीं, लखनऊ में आरोपी आलोक सिंह के ठिकानों पर भी छापा मारा गया है।
पिछले दो महीनों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में लखनऊ, वाराणसी, सोनभद्र, सहारनपुर, गाजियाबाद सहित कोडीन आधारित कफ सीरप के अवैध भंडारण, परिवहन, व्यापार और सीमा पार व्यापार के संबंध में दर्ज 30 से अधिक एफआईआर के आधार पर ईसीआईआर (Enforcement Case Information Report/प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट) दर्ज की गई थी।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।