Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Land Scam: रांची के बर्लिन अस्पताल में ED का सर्वे, दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम; मिला अहम सुराग

    By Dilip KumarEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 06:39 PM (IST)

    जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने बरियातू रोड स्थित बर्लिन अस्पताल में सर्वे की। ईडी के अधिकारी बर्लिन अस्पताल की जमीन से संबंधित दस्तावेज खंगाले। जमीन घोटाले की जांच के दौरान ही ईडी को इस अस्पताल की जमीन की खरीद-बिक्री में भी जलसाजी की जानकारी मिली थी। इसके बाद इसकी छानबीन चल रही है।

    Hero Image
    Land Scam: रांची के बर्लिन अस्पताल में ED का सर्वे, दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम; मिला अहम सुराग

    राज्य ब्यूरो, रांची। रांची में जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने मंगलवार को बरियातू रोड स्थित बर्लिन अस्पताल में सर्वे की है। ईडी के अधिकारी बर्लिन अस्पताल की जमीन से संबंधित दस्तावेज खंगाले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन घोटाले की जांच के क्रम में ही ईडी केा इस अस्पताल की जमीन की खरीद-बिक्री में भी जलसाजी की जानकारी मिली थी, जिसकी छानबीन चल रही है।

    ईडी को अब तक मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल की जमीन प्रीति कुमार के नाम पर है। प्रीति कुमार राज्य के एक बड़े आइएएस अधिकारी की पत्नी हैं। ईडी ने अस्पताल की जमीन के कागजात और नक्शे की भी जांच की। इसके अलावा जांच एजेंसियों ने अस्पताल की जमीन अमीन से मापी भी करवा रही है।

    भानु प्रताप ने पूछताछ में दी थी जानकारी

    ईडी के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पूर्व में जमीन घोटाले में गिरफ्तार बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद ने ही उक्त जमीन के बारे में जानकारी दी थी। उनके घर से भी भारी मात्रा में जमीन से संबंधित दस्तावेज मिले थे तब भानु प्रताप प्रसाद गिरफ्तार किए गए थे। उनपर रांची के सदन थाने में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी, जिसके आधार पर ईडी ने नया ईसीआइआर किया था।

    उस ईसीआइआर में जांच के दौरान ईडी को जानकारी मिली कि बड़गाईं अंचल का खाता संख्या 54, प्लॉट नंबर 2711 की 12 कट्ठा जमीन गलत तरीके से खरीदी गई। जमीन की खरीद भी बाजार मूल्य से काफी कम पाई गई। पहले उक्त जमीन को डॉ. नलिनी रंजन सिन्हा व ऊषा सिन्हा ने खरीदा था।

    उसके बाद उनसे प्रीति कुमार व टीएम ठाकुर ने जमीन खरीदी। ईडी को सूचना मिली है कि उक्त जमीन की प्रकृति बदलकर उसकी खरीद-बिक्री हुई है और उस जमीन पर बर्लिन अस्पताल का निर्माण कराया गया है।

    ये भी पढ़ें: Jharkhand News: रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से हटाए गए जेलर नसीम खान, राज्‍य के कुल छह जेलरों का हुआ तबादला

    ये भी पढ़ें: गरमाई झारखंड की राजनीति, हेमंत सोरेन पर भड़के बाबूलाल, ED को फंसाने की साजिश का लगाया आरोप; दे दी फ्री की सलाह