Bokaro Forest Land Scam: वन भूमि बेचने वाले आरोपियों से ED ने फिर की पूछताछ, इस कंपनी को बेची गई थी 107 एकड़ जमीन
रांची बोकारो के तेतुलिया मौजा में 107 एकड़ वन भूमि घोटाले की जांच कर रही ईडी ने इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से पूछताछ की। उन पर फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने का आरोप है। सीआईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था। ईडी ने कोर्ट की अनुमति से जेल में पूछताछ की। आरोप है कि उन्होंने उमायुष कंपनी को वन भूमि बेची।

राज्य ब्यूरो, रांची। बोकारो के तेतुलिया मौजा की 107 एकड़ वन भूमि घोटाले की मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने सोमवार को भी दो आरोपियों इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से पूछताछ की।
दोनों आरोपियों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर विवादित जमीन बेचने का आरोप है। यह दूसरी बार है, जब ईडी ने रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में इनसे पूछताछ की है।
इन आरोपियों को सीआईडी ने अपने मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तब से ये न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद ही दोनों से जेल में पूछताछ की है।
आरोपियों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उमायुष कंपनी को वन भूमि बेचने का आरोप है। ईडी ने इनसे फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले इनके सहयोगियों के बारे में भी पूछताछ की है।
इनसे यह भी पूछा गया है कि इस फर्जीवाड़े के लिए किसने फंडिंग की। जानकारी के अनुसार, पूछताछ में ईडी को कोई खास सफलता नहीं मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।