Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bokaro Forest Land Scam: वन भूमि बेचने वाले आरोपियों से ED ने फिर की पूछताछ, इस कंपनी को बेची गई थी 107 एकड़ जमीन

    By Dilip Kumar Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 29 Jul 2025 09:32 AM (IST)

    रांची बोकारो के तेतुलिया मौजा में 107 एकड़ वन भूमि घोटाले की जांच कर रही ईडी ने इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से पूछताछ की। उन पर फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने का आरोप है। सीआईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था। ईडी ने कोर्ट की अनुमति से जेल में पूछताछ की। आरोप है कि उन्होंने उमायुष कंपनी को वन भूमि बेची।

    Hero Image
    भूमि घोटाले की जांच कर रही ईडी ने इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से पूछताछ की। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, रांची। बोकारो के तेतुलिया मौजा की 107 एकड़ वन भूमि घोटाले की मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने सोमवार को भी दो आरोपियों इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से पूछताछ की।

    दोनों आरोपियों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर विवादित जमीन बेचने का आरोप है। यह दूसरी बार है, जब ईडी ने रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में इनसे पूछताछ की है।

    इन आरोपियों को सीआईडी ने अपने मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तब से ये न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद ही दोनों से जेल में पूछताछ की है।

    आरोपियों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उमायुष कंपनी को वन भूमि बेचने का आरोप है। ईडी ने इनसे फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले इनके सहयोगियों के बारे में भी पूछताछ की है।

    इनसे यह भी पूछा गया है कि इस फर्जीवाड़े के लिए किसने फंडिंग की। जानकारी के अनुसार, पूछताछ में ईडी को कोई खास सफलता नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें