Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhad News: अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक आज, शामिल होंगे 20 एजेंडे

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 08:39 AM (IST)

    रांची में आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता अमित शाह करेंगे। इस बैठक में झारखंड समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री और अधिकारी भाग लेंगे। बैठक में मयूराक्षी डैम विवाद विकास योजनाओं और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। झारखंड से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित 15 सदस्य शामिल होंगे।

    Hero Image
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज होगी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक

    राज्य ब्यूरो, रांची। रांची के होटल रेडिसन ब्लू में गुरुवार को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इस बैठक में चार राज्य झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा व बिहार के मुख्यमंत्री तथा अधिकारी शामिल होंगे। झारखंड से शामिल होने वालों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा दो अन्य मंत्री सहित 15 सदस्यीय टीम शामिल होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर दो आइजी भी रहेंगे, जिनमें आइजी रांची मनोज कौशिक व आइजी सीआइडी असीम विक्रांत मिंज शामिल हैं। सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चलने वाली इस बैठक में 20 एजेंडे शामिल किए गए हैं।

    मयूराक्षी विवाद समेत इन एजेंडों पर चर्चा

    बैठक में 20 एजेंडे पर चर्चा होगी। इसमें झारखंड-बंगाल के बीच मयूराक्षी डैम का जल विवाद, अपर महानंदा जल योजना के तहत फुलबारी डैम की कास्ट शेयरिंग का मामला, बिहार के इंद्रपुरी जलाशय परियोजना का निर्माण।

    व्यापक गाद प्रबंधन नीति, बैंक शाखाओं का गांवों में पहुंच, बच्चों व महिलाओं से दुष्कर्म, पोक्सो अधिनियम आदि के मामले में त्वरित अनुसंधान।

    राज्यों में फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट्स की अद्यतन स्थिति, इमर्जेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम 112 की अद्यतन स्थिति, पश्चिम बंगाल में जमीन अधिग्रहण में विलंब के चलते बीएसएफ के बटालियंस व इसके सेक्टर मुख्यालय की स्थापना में हो रही देरी, बिहार व झारखंड के बीच परिसंपत्तियों व दायित्वों का बंटवारा, जिसमें पेंशन दायित्व आदि भी शामिल हैं।

    इसके अलावा बिहार व झारखंड के बीच विभिन्न राज्य निगम से संबंधित लंबित मामले, बंगाल में बैकवार्ड रिजन ग्रांट फंड विशेष योजना के तहत 2330 करोड़ रुपये के वित्तीय सहायता को जारी करना, पावर व ऊर्जा से संबंधित मामले, शहरी मास्टर प्लान से संबंधित मामले, पोषण अभियान के तहत बच्चियों में कुपोषण की समस्या, स्कूली बच्चों में ड्राप आउट रेट, आयुषमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, देश में सहकारिता आंदोलन के तहत सहकार से समृद्धि, गूड प्रैक्टिसेज तथा अगले पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की बैठक का स्थान तय करना सम्मिलित है।

    झारखंड से सीएम हेमंत सोरेन समेत 15 सदस्यीय टीम होगी शामिल

    पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में झारखंड से 15 सदस्यीय टीम सम्मिलित होगी। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दीपक बिरूआ, वित्त विभाग के मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह।

    गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबूबकर सिद्दिकी पी.।

    वित्त विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विकास विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल व डीजीपी झारखंड अनुराग गुप्ता शामिल हैं।

    सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक का है पूरा कार्यक्रम

    पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की बैठक का पूरा कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक का है। सुबह 11 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक में शामिल होने पहुंचेंगे। सुबह 11 बजकर 05 मिनट से 11 बजकर 15 मिनट तक मुख्यमंत्री का संबोधन होगा।

    परिचय सत्र के बाद सुबह 11 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 40 मिनट तक केंद्रीय गृह मंत्री का प्रारंभिक संबोधन होगा। इस बैठक में अंतर राज्य परिषद सचिवालय की ओर से कार्य सूची पर एक प्रस्तुति होगी इसके बाद चारों राज्य बारी-बारी से अपने श्रेष्ठ स्कीमों की प्रस्तुतिकरण देंगे। अंत में केंद्रीय गृह मंत्री का समापन संबोधन होगा और फिर झारखंड सरकार की मुख्य सचिव आभार प्रकट करेंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner