Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभु के पुनरूत्थान का पर्व है ईस्टर

    By Dhirendra PrasadEdited By:
    Updated: Sun, 17 Apr 2022 11:06 PM (IST)

    Easter is festival of resurrection of God खलारी शांतिनगर स्थित कैथोलिक चर्च में रविवार को ईस्टर पर्व धूमधाम से मनाया गया। खलारी के शांतिनगर स्थित कैथोलिक चर्च में रविवार को ईस्टर पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर फादर जुलियानुस एक्का व फादर हिलारियुस तिग्गा ने मिस्सा पूजा कराई।

    Hero Image
    Easter is festival of resurrection of God

     खलारी : खलारी के शांतिनगर स्थित कैथोलिक चर्च में रविवार को ईस्टर पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर फादर जुलियानुस एक्का व फादर हिलारियुस तिग्गा ने मिस्सा पूजा कराई। फादर जुलियानुस एक्का ने अपने संदेश में कहा कि ईस्टर का दिन प्रभु के पुनरुत्थान का पर्व है। उन्होंने कहा कि गुडफ्राईडे के दूसरे दिन प्रभु यीशु जीवित हो उठते हैं। प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने का पर्व मसीही पूरे धूमधाम से मनाते हैं। मृत्यु पर विजय प्राप्त करने वाले प्रभु यीशु ने इस दिन समस्त मानव जाति को संदेश दिया था कि जो कोई परमेश्वर पर विश्वास करेगा वह मृत्यु से छुटकारा पाएगा और अनन्त जीवन प्राप्त करेगा। फादर हेलारियस तिग्गा ने कहा कि यीशु मसीह ने मनुष्य रूप में संपूर्ण जगत को शाप से बचाने के लिए अपना बलिदान दिया और शिक्षा दी कि सभी लोभ, लालच, ईर्ष्या का त्यागकर एक-दूसरों की भलाई के लिए कार्य करें। अंत मे मसीही विश्वासियों के बीच परम प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फादर जुलियानुस एक्का, फादर हेलारियस तिग्गा, फादर अमृत कुजूर, फादर सुधीर डूंगड़ूंग, सिस्टर सुसन्ना, सिस्टर जयंती, सिस्टर लुसिया, सिस्टर नेली, बबलू किस्कू, ज्ञान कुजूर, इनोसेंट कुजुर, सी कुजूर, जॉन सोरेन, जुम्मीदी अब्राहम, बबलू किस्कू, तेरेसा तिग्गा, तानीस कुजूर, विश्वजीत किसान, नरेश करमाली, प्रकाश कुजूर, रोबिन एक्का, मुकुल केरकेट्टा, तेरेसा कुजूर, अनूप मुंडा, अमित मिंज, कैरोलीना मिंज, लिबीन तिग्गा, ज्योति कुजूर, सुनीता तिग्गा, नीरा गिद्ध, अनुप मुंडा, अभिषेक कुजूर, सिस्टर प्रिया, सिस्टर प्रीति, सिस्टर रीता, सिस्टर रुमिला, जार्ज पीटर लकड़ा, मनोज खलखो, सिबरिया लकड़ा, बाबी बाडा, शंभु उरांव सहित अन्य मसीही विश्वासी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें