Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake In Jharkhand: झारखंड के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.9 मापी गई तीव्रता

    Earthquake In Jharkhand झारखंड के कई जिलों में सोमवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। मिली जानकारी के मुताबिक दुमका देवघर रामपुर सहित आसपास के इलाकों में देर रात 1240-1241 के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है। भूकंप के झटकों ने गहरी नींद में सो रहे लोगों जगा दिया। झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

    By Jagran News Edited By: Mohit Tripathi Updated: Tue, 27 Aug 2024 08:18 AM (IST)
    Hero Image
    झारखंड कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके।

    जागरण टीम, दुमका। Earthquake In Jharkhand झारखंड के कई जिलों और बिहार के भागलपुर में सोमवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए।

    मिली जानकारी के मुताबिक, पाकुड़, दुमका, देवघर, साहिबगंज, रामपुर सहित आसपास के इलाकों में देर रात 12:40-12:41 के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पाकुड़ रहा और उसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप के झटकों ने गहरी नींद में सो रहे लोगों को झकझोर कर रख दिया। भूकंप के झटकों से डरे-सहमे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। काफी देर तक लोग बाहर ही सुरक्षित स्थानों पर खड़े देखे गए। राहत की बात यह रही कि भूकंप का केवल एक झटका ही महसूस किया गया और उसकी तीव्रता कम रही। भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: बारिश ने मचाही तबाही, कहीं पुल ढहा तो कहीं घर पर गिरा टावर; उफान पर बोकारो नदी

    दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिले चंपई सोरेन, 30 अगस्त को भाजपा में होंगे शामिल