Durga Puja 2020: दुर्गा पूजा पर बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विभाग ने बनाया कंट्रोल रूम, परेशानी होने पर इन नंबरों पर करें संपर्क
दुर्गा पूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने इसका खाका तैयार कर लिया है। उन्होंने सभी कार्यपालक अभियंताओं और सहायक व कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया है कि उपभोक्ता की शिकायत को निपटाने के लिए...
रांची (जासं) । दुर्गा पूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने इसका खाका तैयार कर लिया है। उन्होंने सभी कार्यपालक अभियंताओं और सहायक व कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया है कि उपभोक्ता की शिकायत को निपटाने के लिए या अन्य कार्य के लिए दिन भर में सिर्फ आधे घंटे का ही शटडाउन लिया जा सकेगा।
यह शटडाउन सुबह 11:00 बजे से 11:15 बजे तक यानी 15 मिनट का दिन में और रात 11:00 बजे से 11:15 बजे तक यानी 15 मिनट का शटडाउन रात में लिया जा सकेगा। शटडाउन बिना अधीक्षण अभियंता की अनुमति के नहीं लिया जाएगा। इसके लिए अधीक्षण अभियंता की अनुमति लेनी होगी। पूजा समितियों को भी इस बात की सूचना दी जाए जाएगी कि उनके इलाके में कितने बजे से कितने बजे तक और कितनी देर का शटडाउन लिया जा रहा है। ताकि रात में किसी को भी अंधेरे की वजह से दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
पंडालों के आसपास तैनात होंगे बिजली विभाग के कर्मचारी अधीक्षण अभियंता ने पूजा पंडालों के आसपास बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। यह अधिकारी और कर्मचारी 21 अक्टूबर से दुर्गा पूजा की समाप्ति तक पंडालों के आसपास तैनात रहेंगे। ताकि आकस्मिक स्थिति में फौरन बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके।
मरम्मत में काम आने वाले सामान पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश
बिजली आपूर्ति ब्रेकडाउन होने पर उपयोग में आने वाले सामान जैसे केबल, इंसुलेटर आदि पावर सब स्टेशनों पर पर्याप्त मात्रा में रखा जाएगा। ताकि किसी भी तरह की शिकायत होने पर फौरन मौके पर पहुंचकर फाल्ट को दुरुस्त किया जा सके। अगर इंसुलेटर पंक्चर हो गया है, तो उसे बदला जा सके। केबल जल गई है तो उसे फौरन बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल की जाए।
समितियों को समझाएं ताकि नहीं हो शॉर्ट सर्किट
सभी सहायक विद्युत अभियंता और कनीय विद्युत अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि वह पूजा पंडाल के आसपास लगातार भ्रमण करें। पूजा पंडाल के सचिव से संपर्क में रहें। उन्हें अस्थाई विद्युत कनेक्शन दिए जाएं। साथ ही उन्हें लोड के अनुरूप उचित क्षमता के तार का प्रयोग करने की बात कहें। ताकि किसी भी तरह की शार्ट सर्किट की संभावना नहीं रहे।
पंडाल में सामानों से 3 मीटर दूरी पर रखे जाएं बिजली के तार
समितियों को समझाएं की पूजा पंडाल की सजावट में प्रयोग होने वाले सामानों को विद्युत के तार से कम से कम 3 मीटर दूर रखा जाए।
पूजा के दौरान फौरन बदले जाएंगे खराब ट्रांसफार्मर
पूजा के दौरान शहर में जलने या खराब होने वाले ट्रांसफार्मर को फौरन बदल दिया जाएगा। इसके लिए विभाग ने रिजर्व में ट्रांसफार्मर रखे हैं। ताकि ट्रांसफार्मर बदलने में कोई दिक्कत नहीं हो।
लोड चेक कर लगाए जाएंगे अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर
निरीक्षण के दौरान अगर किसी भी ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की जरूरत है, तो 21 अक्टूबर तक यह काम कर लिया जाए। अधीक्षण अभियंता ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया है कि वह सभी ट्रांसफार्मर का लोड चेक कर लें और कहीं जरूरत है तो अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाएं।
बिजली गायब हो या फाल्ट आए तो इन नंबरों पर करें संपर्क
इलाका, अधिकारी, मोबाइल नंबर
-डोरंडा, एसईपसी, सिंहमोड़ और तुपुदाना, कार्यपालक अभियंता डोरंडा (गौतम मुखर्जी- 94341 35608)
-मेन रोड, हरमू, अशोक नगर, अरगोड़ा, पुनदाग, कार्यपालक अभियंता (रांची सेंट्रल सुशील भगत- 94311 35613)
-कोकर, लालपुर और चुटिया कार्यपालक अभियंता कोकर (शंभू नाथ चौधरी 94371 35615)
-अपर बाजार, कचहरी चौक, कांके और पिठौरिया-कार्यपालक अभियंता न्यू कैपिटल (राजेश मंडल- 9431 3520)
- ओरमांझी, टाटीसिल्वे, बुंडू और सिल्ली- अमित कुमार कार्यपालक अभियंता (रांची ईस्ट- 94371 35614)
- रातू रोड, पिस्का मोड़, रातू चट्टी, मांडर, बेड़ो और इटकी- कार्यपालक अभियंता रांची पश्चिमी ( महादेव मुर्मू - 9431 3564)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।