Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DSPMU Ranchi: श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में PhD में दाखिले के लिए 6 मार्च तक करें आवेदन

    Dr Shyama Prasad Mukherjee University Ranchi डीएसएमपीयू के पीएचडी प्रोग्राम में 18 सीटों के लिए दाखिले को लेकर एंट्रेंस टेस्ट होगा। इसके लिए 6 मार्च तक आवेदन भरे जाएंगे। जल्द ही परीक्षा की तिथि जारी होगी। आवेदन ऑनलाइन स्‍वीकार किए जाएंगे।

    By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Sat, 20 Feb 2021 12:30 PM (IST)
    Hero Image
    Dr Shyama Prasad Mukherjee University Ranchi आवेदन ऑनलाइन स्‍वीकार किए जाएंगे।

    रांची, जासं। रांची के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक विद्यार्थी 6 मार्च तक पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट को लेकर अपना आवेदन दे सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा। जनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए 4000 रुपये परीक्षा शुल्क और एसटी-एससी कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए 3000 रुपये शुल्क है। फिलहाल परीक्षा तिथि निर्धारित नहीं की गई है। लेकिन परीक्षा तिथि जारी करने के 10 दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों को 55 फीसद अंक और एसटी/एससी कैटेगरी के विद्यार्थियों को 50 फीसद अंक पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए निर्धारित किया गया है। पीएचडी कोर्स में एंथ्रोपोलॉजी के लिए 11, अंग्रेजी 5, भूगोल दो, हिंदी दो, फिलॉसफी नील, पॉलिटिकल साइंस 4, साइकोलाजी 4, संस्कृत 8, पीआरएल 5, बॉटनी 24, केमिस्ट्री 6, मैथमेटिक्स 4, फिजिक्स 6, जूलॉजी 8, उर्दू 5, हिस्ट्री 4 और सेल्फ फाइनेंसिंग वोकेशनल कोर्स के एमसीए के लिए 3 और एनवायरमेंटल साइंस के लिए 3 सीटें हैं।