डा. एमसी मेहता ने लिया रांची विवि के रजिस्ट्रार का प्रभार
रांची विश्वविद्यालय में कुलसचिव का प्रभार डा. एमसी मेहता को दिया गया।
जागरण संवाददाता रांची : रांची विश्वविद्यालय में कुलसचिव का प्रभार डा. एमसी मेहता को दिया गया। इस संबंध में बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। कुलपति डा. रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि फिलहाल एक वर्ष के लिए डा. मेहता को प्रभार दिया गया है। इस बीच अगर जेपीएससी स्थायी नियुक्ति करता है तो नए कुलसचिव पदभार लेंगे। वीसी और प्रति कुलपति प्रो. कामिनी कुमार ने नए कुलसचिव को बुके देकर बधाई दी। गौरतलब है कि डा. एमसी मेहता पीजी कॉमर्स विभाग में प्रोफेसर हैं। साथ ही वोकेशनल कोर्स के को-आर्डिनेटर, पत्रकारिता विभाग के निदेशक, आइएमएस के को-आर्डिनेटर व फॉरेन लैंग्वेज कोर्स के निदेशक की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहे हैं। इन्होंने आइएमएस व पत्रकारिता विभाग में शानदार काम किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले डा. अमर कुमार चौधरी रजिस्ट्रार थे, जिनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। डा. मेहता को डीएसडब्ल्यू डा. पीके वर्मा, आइएमएस निदेशक डा. एससी गुप्ता, पूर्व रजिस्ट्रार डा. अमर चौधरी, प्राचार्य डा. यूसी मेहता, परीक्षा नियंत्रक डा. राजेश कुमार, एमपीईएच निदेशक प्रो. अशोक सिंह, रेडियो खांची के निदेशक डा. आनंद ठाकुर आदि ने बधाई दी है। सफायर इंटरनेशनल में मनाया गया बाल दिवस
जासं, रांची : सफायर इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीपावली के कारण स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन 14 नवंबर से पहले किया गया। स्कूल के प्राचार्य अमित सिंह ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं। उन्हें जिस आकार में चाहें ढाल सकते हैं। हमारा प्रयास है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे आगे चलकर अपने परिवार, स्कूल, और देश के विकास में योगदान दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।