Navratri 2025: चतुर्थी से खुल जाएंगे पूजा पंडालों के पट, मेला घूमने जा रहे लोग इन बातों का रखें ख्याल
शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस पूजा के उत्सव में संस्कृति और भक्ति का संगम उफान पर है। शहर के प्रमुख पंडालों में करीब 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। कई समितियों ने निर्णय लिया है कि चतुर्थी (25-26 सितंबर) से ही पंडालों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, रांची । शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो रहा है और राजधानी रांची में दुर्गा पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं।
इस पूजा के उत्सव में संस्कृति और भक्ति का संगम उफान पर है। शहर के प्रमुख पंडालों में करीब 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। बीच-बीच में हुई बारिश से निर्माण कार्य जरूर प्रभावित हुआ, लेकिन आयोजकों ने तीन-तीन शिफ्ट में काम कराते हुए तेजी से पंडालों को तैयार किया।
अब कई समितियों ने निर्णय लिया है कि चतुर्थी (25-26 सितंबर) से ही पंडालों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। पूजा समितियों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि बिजली, पानी और यातायात की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए।
वहीं श्रद्धालुओं से भी अपील है कि वे सप्तमी तक दर्शन कर लें, ताकि अष्टमी, नवमी और दशमी की भारी भीड़ से बचा जा सके। रांची के पंडाल न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक बनते हैं बल्कि यहां की संस्कृति, कला और सामाजिक एकता का भी दर्शन कराते हैं।
sharad navratri 2025 इस बार के आकर्षक थीम पंडालों और रोशनी से जगमगाते रास्तों के बीच लोग केवल माता रानी का दर्शन ही नहीं, बल्कि अद्भुत कलात्मक अनुभव भी ले सकेंगे।
प्रमुख समितियों में जोर-शोर से तैयारी
बकरी बाजार दुर्गा पूजा समिति, रामलाला पूजा समिति, ओसीसी दुर्गा पूजा समिति, रांची रेलवे स्टेशन पूजा समिति, पंचमुखी मंदिर हरमू, आरआर स्पोर्टिंग और महाशक्ति पूजा समिति बूटी मोड़ जैसी प्रमुख आयोजक समितियों ने पूरी रफ्तार से पंडाल निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया है।
रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक मुनचुन राय ने बताया कि लगातार तीन दिनों तक बारिश से काम प्रभावित हुआ था, लेकिन अब मौसम साफ होने से काम में तेजी आई है और पंडाल तय समय पर तैयार हो जाएंगे।
वेटिकन सिटी से लेकर तिरुपति बालाजी तक
इस बार राजधानी में कई थीम आधारित पंडाल श्रद्धालुओं का मन मोह लेंगे। इनमें वेटिकन सिटी, अंकोरवाट मंदिर, वृंदावन का प्रेम मंदिर और तिरुपति बालाजी मंदिर की झलक देखने को मिलेगी।
बूटी मोड़ स्थित पंडाल में होने वाला लेजर शो मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। राजस्थान मित्र मंडल बच्चों पर बढ़ते शिक्षा के दबाव को दिखाने वाली थीम बना रहा है।
जबकि सर्जना चौक में एक पंडाल जीवन के चक्र को भ्रूण से मृत्यु तक दिखाया जाएगा। अरगोड़ा में पूजा समिति रामायण-महाभारत की थीम पर 21,000 काल्पनिक किताबों से पंडाल को सजा रही है।
भीड़ वाला क्षेत्र होगा पैदल जोन घोषित
पूजा समिति ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि कोरोना काल से पहले की तरह हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। आयोजकों से भी कहा गया है कि वे अपने स्तर पर कैमरे लगवाने को प्राथमिकता दें।
साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए समिति ने प्रशासन से सप्तमी (29 सितंबर) से मेन रोड और अपर बाजार को पैदल जोन घोषित करने की मांग की है। इन इलाकों में सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है और वाहनों के प्रवेश से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
श्रद्धालुओं के लिए सलाह
- - पंडालों में महंगे आभूषण पहनकर न जाएं, ताकि चोरी-छिनैती से बचा जा सके।
- - छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान दें और उन्हें भीड़ में अकेला न छोड़ें।
- - भीड़ वाले क्षेत्रों में निजी वाहनों का उपयोग न करें, आटो रिक्शा, टैक्सी और पैदल चलने को प्राथमिकता दें।
- - गर्मी और भीड़ को देखते हुए पानी की बोतल और जरूरी दवा साथ रखें।
- - मोबाइल और पर्स जैसे कीमती सामान को सुरक्षित रखें।
दुर्गा पूजा पर नगर निगम ने 28 टीमों को सौंपी जिम्मेदारी
शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा के मद्देनजर रांची नगर निगम ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है। निगम प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि पूजा पंडालों और मार्गों पर शत-प्रतिशत एलईडी स्ट्रीट लाइट दुरुस्त रहें। इसके लिए विद्युत शाखा की 28 टीमें लगातार गश्ती कर खराब लाइट की मरम्मत करेंगी।
भीड़भाड़ वाले मार्गों पर खुले नाले और मेनहोल को ढकने का आदेश दिया गया है, ताकि किसी अप्रिय घटना की आशंका न रहे। अभियंत्रण शाखा को जरूरत पड़ने पर स्टोन डस्ट और जेसीबी उपलब्ध कराने को कहा गया है।
वहीं, इन्फोर्समेंट टीम को रात में गश्ती कर सभी मार्गों पर खड़े ट्रक, मालवाहक और अवरोधक वाहनों को हटाने तथा अवैध मीट शॉप बंद कराने का निर्देश दिया गया है। हार्टिकल्चर शाखा को आदेश दिया गया है कि सभी पूजा मार्गों पर लटकी हुई डालियों और गिरे पेड़ों को तुरंत हटाया जाए।
पूजा समितियों की मांग पर निगम द्वारा लाइट, वाटर टैंकर, चलंत शौचालय और स्ट्रीट डॉग नियंत्रण से संबंधित शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। आम लोगों की सुविधा के लिए निगम ने कंट्रोल रूम नंबर 1800-570-1235 जारी किया है।
गंदगी फैलाने पर 5000 रुपये तक का जुर्माना
गंदगी फैलाने या भवन सामग्री को सरकारी भूमि में डालना ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत सेवा शुल्क नियमावली-2016 का उल्लंघन होगा। नियमों के उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर न्यूनतम सौ रुपये से 5000 रुपये तक का जुर्माना किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।