Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलामू में इलाज के बहाने महिला से दुष्कर्म, आरोपी झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 12:18 PM (IST)

    पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने झोलाछाप डॉक्टर संजय कुमार पर इलाज के बहाने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार, डॉक्टर ने बच् ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुलिस की गिरफ्त में आरोपित। (जागरण)

    संवाद सूत्र, नौडीहा बाजार/छतरपुर (पलामू)। छतरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ इलाज के बहाने दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।

    पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने लिखित आवेदन में बताया कि वह अपने बच्चे के साथ ससुराल नौडीहाबाजार में रहती है, जबकि उसके पति बाहर काम करते हैं।

    बच्चे की तबीयत खराब होने पर वह अक्सर छतरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हुटगुगदाग स्थित झोलाछाप डॉक्टर संजय कुमार के क्लीनिक में इलाज कराने जाती थी।

    छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत सिन्हा ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि बीते पांच दिसंबर को बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर पीड़िता संजय कुमार के क्लीनिक गई। आरोप है कि संजय कुमार ने बच्चे को देखकर कहा कि उसे सर्दी है और मशीन से भाप दिलाने के लिए क्लीनिक के बगल स्थित अपने घर में ले जाने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता का आरोप है कि घर के अंदर ले जाकर संजय कुमार ने दरवाजा बंद कर उसके साथ बलात्कार किया और किसी को न बताने की धमकी भी दी। घटना के दो दिन बाद, सात दिसंबर को पीड़िता ने पूरी जानकारी पुलिस को दी।

    उसके आवेदन पर छतरपुर थाना में कांड संख्या 245/25, दिनांक 07.12.25, धारा 64/352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

    घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद छतरपुर थाना पुलिस ने आरोपित नौडीहाबाजार थाना क्षेत्र के नामुदाग रबदा निवासी संजय कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

    छापामारी टीम में पुअनि सुशील उरांव, पुअनि सह अनुसंधानकर्ता इंद्रजीत राणा सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।