Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi Crime: दामाद ने कुदाल से सास को मौत के घाट उतारा, फिर खुद को भी मार डाला

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 11:35 PM (IST)

    पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र स्थित कउवल गांव में एक दुखद घटना घटी। मानसिक रूप से परेशान प्रमोद प्रजापति नामक एक व्यक्ति ने अपनी सास सुशीला देवी की कुदाल से हत्या कर दी। इसके बाद उसने स्वयं भी कुदाल और ईंटों से हमला करके आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    मानसिक रूप से पीड़ित दामाद ने सास की हत्या के बाद की आत्महत्या

    संवाद सूत्र, मेदिनीनगर (पलामू)। छतरपुर थाना क्षेत्र के कउवल गांव में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब मानसिक रूप से पीड़ित दामाद ने अपनी सास की हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।

    घटना स्वतंत्रता दिवस के उत्सव के बीच हुई, जिससे गांव का माहौल अचानक मातम में बदल गया। बताया गया कि कउअल गांव निवासी अशोक प्रजापति की पत्नी सुशीला देवी की हत्या उसके दामाद प्रमोद प्रजापति ने कुदाल से हमला कर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद प्रमोद ने खुद पर भी कुदाल व ईंट से प्रहार किया और गांव से कुछ दूरी पर फोरलेन सड़क किनारे जाकर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    उधर, सुशीला देवी को ग्रामीणों ने घायल समझकर मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल (एमएमसीएच) मेदिनीनगर लाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वजनों ने बताया कि बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुटुंबा थाना के खेतपुरा गांव के निवासी प्रमोद प्रजापति की शादी 2021 में शोभा देवी से हुई थी।

    दंपति का तीन साल का एक बेटा भी है। शोभा ने बताया कि उसके पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और इलाज के लिए घरवालों ने उसे बुलाया था। दो दिन बाद इलाज के लिए रांची ले जाने की तैयारी थी।

    शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे अचानक प्रमोद की हालत बिगड़ गई और उसने घर में रखा कुदाल उठाकर सास पर हमला कर दिया। घटना के बाद शोभा और उसकी दो छोटी बहनें सदमे में हैं।

    प्रमोद के पिता नरेश प्रजापति बेटे का शव देखकर फफक पड़े, जिसे देख मौके पर मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं। थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि मृतक की पत्नी शोभा देवी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवेदन में प्रमोद के पिता ने भी हस्ताक्षर कर घटना की पुष्टि की है।