कोरोना के कारण बिगड़ते हालात को संभालने के लिए जिला प्रशासन ने प्रतिनियुक्त किए 12 दंडाधिकारी
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रांची जिला प्रशासन की ओर से हर दिन जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी दिशा में प्रशासन की तरफ से कोविड-19 के लिए तय की गई गाइडलाइन अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए 12 दंड अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

रांची, जासं । कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रांची जिला प्रशासन की ओर से हर दिन जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी दिशा में प्रशासन की तरफ से कोविड-19 के लिए तय की गई गाइडलाइन अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए 12 दंड अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मुख्य सचिव के आदेश पर जिला प्रशासन की ओर से नए सिरे से अधिकारियों को अलग-अलग इलाकों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया है। अगर औचक निरीक्षण में इसमें कहीं भी लापरवाही उजागर होती है तो संबंधित दंडाधिकारी इसके लिए जवाबदेह होंगे।
इन्हें दी गई है जिम्मेदारी
सागर प्रताप सिंह: फिराया लाल चौक से कोकर चौक तक
कोमल कुमारी: फिराया लाल चौक से राजेंद्र चौक तक
निशांत अंजुम: करम टोली चौक से बूटी मोड़ चौक तक
सुनील कुमार सिन्हा: कांटा टोली चौक से सुजाता चौक तक
अजय कुमार: राजेंद्र चौक से बिरसा चौक तक
फिरोज अहमद: सिरमटोली चौक से चुटिया एवं लोवाडीह तक
धीरज कुमार: बिरसा चौक से तुपुदाना चौक तक
मनीष कुमार: एचईसी चौक से धुर्वा बस स्टैंड तक
आरबी सिंह: अरगोड़ा चौक, हरमू चौक से सहजानंद चौक तक
सबिता सिंह : न्यू मार्केट रातू रोड से पिस्का मोड़ तक
शिव कुमार सिंह: हॉट लिप्स चौक से चांदनी चौक तक
उज्जवल कुमार: कचहरी चौक से समाहरणालय, अपर बाजार सहित आसपास के सभी क्षेत्र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।