Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना के कारण बिगड़ते हालात को संभालने के लिए जिला प्रशासन ने प्रतिनियुक्त किए 12 दंडाधिकारी

    By Vikram GiriEdited By:
    Updated: Sat, 17 Apr 2021 10:54 AM (IST)

    कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रांची जिला प्रशासन की ओर से हर दिन जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी दिशा में प्रशासन की तरफ से कोविड-19 के लिए तय की गई गाइडलाइन अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए 12 दंड अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

    Hero Image
    कोरोना के कारण बिगड़ते हालात को संभालने के लिए जिला प्रशासन ने प्रतिनियुक्त किए 12 दंडाधिकारी। जागरण

    रांची, जासं । कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रांची जिला प्रशासन की ओर से हर दिन जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी दिशा में प्रशासन की तरफ से कोविड-19 के लिए तय की गई गाइडलाइन अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए 12 दंड अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मुख्य सचिव के आदेश पर जिला प्रशासन की ओर से नए सिरे से अधिकारियों को अलग-अलग इलाकों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया है। अगर औचक निरीक्षण में इसमें कहीं भी लापरवाही उजागर होती है तो संबंधित दंडाधिकारी इसके लिए जवाबदेह होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें दी गई है जिम्मेदारी

    सागर प्रताप सिंह: फिराया लाल चौक से कोकर चौक तक

    कोमल कुमारी: फिराया लाल चौक से राजेंद्र चौक तक

    निशांत अंजुम: करम टोली चौक से बूटी मोड़ चौक तक

    सुनील कुमार सिन्हा: कांटा टोली चौक से सुजाता चौक तक

    अजय कुमार: राजेंद्र चौक से बिरसा चौक तक

    फिरोज अहमद: सिरमटोली चौक से चुटिया एवं लोवाडीह तक

    धीरज कुमार: बिरसा चौक से तुपुदाना चौक तक

    मनीष कुमार: एचईसी चौक से धुर्वा बस स्टैंड तक

    आरबी सिंह: अरगोड़ा चौक, हरमू चौक से सहजानंद चौक तक

    सबिता सिंह :‌ न्यू मार्केट रातू रोड से पिस्का मोड़ तक

    शिव कुमार सिंह: हॉट लिप्स चौक से चांदनी चौक तक

    उज्जवल कुमार: कचहरी चौक से समाहरणालय, अपर बाजार सहित आसपास के सभी क्षेत्र

    comedy show banner
    comedy show banner