Dhanteras 2022: धनतेरस में किस इलेक्ट्रानिक आइटम की है सबसे ज्यादा डिमांड, रेट भी जानें...
Dhanteras 2022 धनतेरस को लेकर लोगोंं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग आज से खरीदारी करने को तैयार है। ऐसे में खरीदारी करने जाने से पहले ये जान ...और पढ़ें

रांची, जासं। Dhanteras 2022 धनतेरस को लेकर इलेक्ट्रानिक बाजार में बंपर उछाल हैं। शोरूम संचालकों की माने तो इस साल सिर्फ रांची में करीब 30 से 40 करोड़ के बाजार होने की उम्मीद हैं। खास बात यह है की अब दीपावली तक खरीदारी के लिहाज से हर दिन ज्योतिष की दृष्टि से विशेष योग संयोग बन रहे है। कोविड के दो साल के बाद इस साल बाजार में ग्राहकों की भीड़ है। बड़े पैनल वाले एलईडी टीवी की शोरूम में सबसे ज्यादा डिमांड है। इसकी रेंज 60000 रूपये से लेकर 3 लाख तक हैं।
शोरूम संचालकों के मुताबिक, सर्दी के मौसम में कपड़े धोना महिलाओं के लिए मुश्किल काम होता है ऐसे में वाशिंग मशीन की भी डिमांड हैं। लोग नए फीचर वाले आटोमेटीक वाशिंग मशीन ले रहे है।
खरीदारी पर कैसबैक, डिस्काउंट और इजी इएमआइ
इलेक्ट्रानिक व्यापारियों के अनुसार इस साल इलेक्ट्रिक आइटमों में बड़ी एलईडी, स्मार्ट टीवी, डबल डोर फ्रिज एवं आटोमेटिक वाशिंग मशीन खरीदने में लोग अधिक रुचि दिखा रहे हैं। इलेक्ट्रानिक दुकानदारों के द्वारा भी ग्राहकों की सुविधा के लिए खरीदारी पर कैसबैक, डिस्काउंट और इजी इएमआइ दिए जा रहे है।
कम बजट के लिए भी बाजार में आकर्षक इलेक्ट्रानिक सामान उपलब्ध
अगर कम बजट में आप धनतेरस में खरीदारी करना चाहते है तो कम बजट के लिए भी बाजार में आकर्षक इलेक्ट्रानिक सामान उपलब्ध है। कम बजट में मिक्सर ग्राइडंर, वैक्यूम क्लीनर, हेडफोन, स्मार्ट वाट और रुम हीटर की खरीदारी की जा सकती है। इन सभी उपकरणो की रेंज 1000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक है।
दुकानदार का क्या है कहना
- रांची के प्रिया सेल्स दुकानदार अमित सिन्हा का कहना है कि धनतेरस को लेकर बाजार में अचानक अच्छा उछाल आया है। बड़े पैनल के एलईडी, डबल फ्रिज व आटोमेटिक वाशिंग मशीन ग्राहकों की पहली पसंद बने हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद है। इस साल रांची में 30 से 40 करोड़ तक का बाजार हो सकता है।
- रांची के सुजेना संस दुकानकार अंकित सुनेजा का कहना है कि धनतेरस को लेकर कस्टमर के लगातार इनक्वायरी आ रहे है। इस साल धनतेरस में अच्छा सेल होने की उम्मीद है।हमारे द्वारा कस्टमर के लिए बंपर आफर भी दिए जा रहे है।अंकित सुनेजा,सुनेजा संस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।