Jharkhand Tourism: शक्तिपीठ रजरप्पा में भैरवी नदी के बहा श्रद्धालु, दुकानदारों ने बचाया
लगातार वर्षा के कारण भैरवी नदी उफना गई है। करंट इतना अधिक है कि इसमें पैर नहीं ठहर रहा। पूजा के लिए शक्तिपीठ रजरप्पा पहुंचने वाले श्रद्धालु चेतावनी के बाद भी भैरवी नदी में नहाने पहुंच रहे हैं। इससे वे दुर्घटनाओं के शिरकार हो रहे हैं। हजारीबाग के एक श्रद्धालु को डूबने से पुजारियों ने बचाया था।

संवाद सूत्र,रजरप्पा (रामगढ़) : Jharkhand Tourism सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर प्रक्षेत्र की भैरवी नदी के छिलका पुल पर नहाने या पार करने में इन दिनों लगातार श्रद्धालुओं द्वारा असावधानी बरती जा रही है। इससे दुर्घटनाएं हो रही हैं।
पुलिस प्रशासन व मंदिर न्यास समिति बार-बार श्रद्धालुओं को नहाने के दौरान सावधानी बरतने की अपील कर रहा है। लेकिन श्रद्धालु इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
Shaktipeeth Rajrappa मंगलवार को फिर एक श्रद्धालु भैरवी नदी में बहने लगा। बिहार के नवादा जिला के महोशी निवासी कारू मांझी पिता गोविंद मांझी भैरवी नदी तट पर स्नान कर रहा था।
इस दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह नदी की तेज धार में बहने लगा। इसी दौरान कुछ दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए रस्सियों की मदद से उक्त व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला।
लगातार बारिश के कारण उफनाई नदी
कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण भैरवी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसे लेकर प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि तेज पानी के बहाव में जोखिम न लें।
वर्षा के दिनों में यह नदी उफना जाती है। करंट इतना अधिक होता है कि इसमें पैर नहीं ठहर पाता। हर साल इसमें लगभग एक दर्जन घटनाएं होती हैं। मंदिर प्रशासन की चेतावनी के बाद भी लोग इसमें स्नान करने पहुंच जाते हैं।
बावजूद लोग मान नहीं रहे हैं। रविवार को हजारीबाग का एक श्रद्धालु डूबने से बाल बाल बच गया था। उसे स्थानीय लोगों व पुजारियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया था।
सोमवार को पुनः एक श्रद्धालु डूबने से बच गया। हालांकि कुछ दिन पूर्व पटना जिला के एतवारपुर निवासी 17 वर्षीय शशि कुमार की भैरवी नदी में ही नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।