लॉकडाउन के बावजूद फ्लैट के कमरे में खेल रहे थे जुआ, नौ धराए
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बावजूद लोग इसके उल्लंघन से बाज नहीं आ रहे हैं।
जागरण संवाददाता, राची : कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बावजूद लोग इसके उल्लंघन से बाज नहीं आ रहे हैं। खेलगाव इलाके में लॉकडाउन की धज्जिया उड़ाते हुए सामूहिक रूप से जुआ खेलते 9 लोग पकड़े गए हैं। सभी खेलगाव ओपी क्षेत्र स्थित विकास इन्क्लेव स्थित फ्लैट में लॉकडाउन का उल्लंघन करके जुआ खेल रहे थे। इसकी सूचना मिलते की पुलिस ने छापेमारी करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें राम रजक, साकिब, युगल नायक, पिंटू कुमार, योगेंद्र सिंह, जमशेद, तबरेज अंसारी, शशाक कुमार और जैनुल हुसैन शामिल हैं।
--------
आठ हजार रुपये नकद और ताश के कार्ड बरामद
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खेलगाव ओपी क्षेत्र में एक फ्लैट में कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है। मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम फ्लैट में पहुंचकर गेट खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन फ्लैट के अंदर बंद लोग गेट नहीं खोल रहे थे। इसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जब गेट खुलवाया तो देखा कि कमरे में एक साथ कई लोग बैठे हुए हैं। जो पुलिस को देख कर इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 युवकों को पकड़ लिया और मौके से एक युवक भागने सफल रहा। इनके पास से पुलिस ने 8 हजार रुपये नकद, ताश के कार्ड और अन्य सामान भी बरामद किया गया है। इन पर लॉकडाउन उल्लंघन, शारीरिक दूरी का पालन न करने सहित जुआ खेलने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि शहर में जुए का खेल जोर शोर से हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।