Omicron XE Variant Symptoms: अपने बच्चों को बचाइए, ये लक्षण खतरनाक... ओमिक्रॉन XE, BA.2 से कोरोना की चौथी लहर
Covid 19 4th Wave देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले दिल्ली केरल सरीखे राज्यों में कोरोना की चौथी लहर आने के प्रबल संकेत दे रहे हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 632 नए मामले दर्ज किए गए। जो कि बीते दिन से 26 प्रतिशत अधिक है।

रांची, जेएनएन। covid ddma meeting, Omicron XE Variant, Covid 19 4th Wave, Delhi Covid Cases कोरोना की चौथी लहर आने के संकेतों के बीच बीते दिन दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 632 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। जबकि इस दौरान 414 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए। अच्छी बात यह रही कि इस बीच कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई हैं। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले अब 1274 पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही सकारात्मकता दर 4.42% पर पहुंच गई है। जो एक पखवारे में करीब 300 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है।
इधर देश के कई राज्यों में कोरोना की चौथी लहर आने के पुख्ता संकेतों के बीच केंद्र सरकार ने दिल्ली समेत 5 राज्यों को चेतावनी ALERT भेजा है। यहां समय रहते कोरोना वायरस के सही इलाज की व्यवस्था करने को कहा गया है। दिल्ली के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और केरल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अबकी बार खासकर बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना के इस लहर के लिए ओमिक्रॉन BA.2 और XE वैरिएंट को जिम्मेवार माना जा रहा है। XE वेरिएंट 10 से 70 गुणा अधिक संक्रामक है। और यह बहुत तेजी से फैलता है।
केंद्र सरकार ने अपनी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि देश के 5 राज्यों में बेहद चिंताजनक रूप से पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा संबंधी एहतियात बढ़ाए जाने चाहिए। साथ ही अस्पतालों में कोविड वार्ड को फंक्शन में रखा जाए। यहां डॉक्टरों एवं दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था समय रहते की जानी चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में सकारात्मकता दर एक प्रतिशत के करीब दर्ज की गई है। इधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते ही दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण में तेजी आने के अंदेशा से स्वास्थ्य महकमा को अलर्ट कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी लाई जा रही है। बता दें कि पहले ही आइआइटी कानपुर की टीम ने मई-जून में भारत में कोरोना की चौथी लहर आने की आशंका जाहिर की थी।
कोरोना की चौथी लहर के अगस्त में पीक पर आने की संभावना जताई गई है। इस बार बच्चों में कोरोना संक्रमण अधिक तेजी से फैल रहा है। लिहाजा बचपन बचाने की बड़ी चुनौती सामने आ गई है। का अनुमान जताया है। यह अगस्त तक पीक पर आ सकती है। हालांकि, इस बार दूसरी और तीसरी लहर की तरह कोरोना वायरस ज्यादा डरावना घटनाक्रम लेकर नहीं आया है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। ओमिक्रॉन XE और BA.2 वेरिएंट के बारे में कहा गया है कि कोरोना वायरस का यह प्रारूप ज्यादा संक्रामक है।
ओमिक्रॉन XE वेरिएंट के खास लक्षण (Omicron XE Variant Symptoms)
- सामान्य से अलग खांसी
- रुक-रुक कर तेज सिरदर्द
- गला जाम होना
- ऊपरी श्वसन तंत्र जाम होना
- शरीरी में दर्द
- बेचैनी-घबराहट
- बुखार
- हृदय में कंपन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।