Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JAC 10th Result 2025: आदिवासी बच्चों के परिणाम में गिरावट, अत्यंत पिछड़े वर्ग के परीक्षार्थी रहे सबसे आगे

    Updated: Tue, 27 May 2025 04:23 PM (IST)

    झारखंड मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में इस बार भी अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों ने 95.36% सफलता दर के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। आदिवासी छात्रों का ...और पढ़ें

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) के परिणाम में इस बार भी अत्यंत पिछड़ा वर्ग के परीक्षार्थियों का सबसे बेहतर परिणाम रहा है।

    इस श्रेणी के सबसे अधिक 95.36 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित हुए हैं। इसके बाद पिछड़ा वर्ग के परीक्षार्थियों का प्रदर्शन रहा है। इस श्रेणी के 93.36 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं।

    इस बार आदिवासियों के परिणाम में पिछले वर्ष की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही इनका परिणाम राज्य औसत से कम रहा है तथा अन्य श्रेणी के परीक्षाार्थियों की तुलना में इनका परिणाम सबसे खराब रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामान्य श्रेणी के परीक्षार्थियों के परिणाम में सुधार तो हुआ है, लेकिन इनका भी परिणाम राज्य औसत (91.71 प्रतिशत) से कम रहा। बाकी सभी श्रेणी के परीक्षार्थियों का परिणाम राज्य औसत से बेहतर रहा है।

    पिछले वर्ष से इस वर्ष के परिणाम में तुलना करें तो अनुसूचित जनजाति के परीक्षार्थियों के परिणाम में दो प्रतिशत की कमी आई है। इस श्रेणी का परिणाम सबसे खराब रहा। वहीं, पिछड़ा वर्ग के परिणाम में भी 0.04 प्रतिशत की कमी आई है। सामान्य श्रेणी तथा अनुसूचित जाति के परिणाम में लगभग दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

    वहीं, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के परिणाम में भी लगभग एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बताते चलें कि इस परीक्षा में पिछड़ों का प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा है।

    पिछले वर्ष की बात करें तो उस समय भी पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा था। दूसरी तरफ, सबसे कम सामान्य श्रेणी के परीक्षार्थी सफल हुए थे। उस परीक्षा में भी पिछड़ा एवं अत्यंत

    पिछड़ा वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं का परिणाम राज्य औसत से बेहतर रहा था। इनके बाद अनुसूचित जनजाति श्रेणी के परीक्षार्थियों का स्थान रहा था।

    तीन वर्षों में किस श्रेणी का कैसा रहा परिणाम (आंकड़े प्रतिशत में)

    श्रेणी वर्ष 2023 वर्ष 2024 वर्ष 2025 गिरावट या सुधार (2024 से 2025)
    सामान्य 94.77 89.07 91.27 2.20
    अनुसूचित जाति 95.83 89.98 92.08 2.10 
    अनुसूचित जनजाति 95.02 91.84 89.84 -2.00 
    पिछड़ा वर्ग 97.51 93.96 93.92 -0.04
    अत्यंत पिछड़ा वर्ग 97.77 93.97 95.36 1.39