Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: I.N.D.I.A की बैठक में JMM ने 8 सीटों पर ठोकी दावेदारी, 31 दिसंबर तक सब हो जाएगा फाइनल

    लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में आइएनडीआइए के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर इसी माह सहमति बन जाएगी। नई दिल्ली में मंगलवार को हुई बैठक में इसके लिए 31 दिसंबर की डेडलाइन तय की गई। इस पर बैठकों का दौर भी तेज होगा। उल्लेखनीय है कि झामुमो ने आठ सीटों पर दावेदारी की है। झामुमो का फोकस वैसे प्रत्याशियों पर है जो सीटें जीता सकें।

    By Pradeep singhEdited By: Yogesh SahuUpdated: Tue, 19 Dec 2023 08:59 PM (IST)
    Hero Image
    31 दिसंबर तक हो जाएगा सीटों पर फैसला, I.N.D.I.A की बैठक में JMM ने 8 सीटों पर ठोकी दावेदारी

    राज्य ब्यूरो, रांची। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में आइएनडीआइए के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर इसी माह सहमति बन जाएगी। नई दिल्ली में मंगलवार को हुई बैठक में इसके लिए 31 दिसंबर की डेडलाइन तय की गई। इस पर बैठकों का दौर भी तेज होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार की बैठक में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने मजबूती से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जिस प्रांत में जो क्षेत्रीय दल मजबूत हैं, वहां उसको पूरी तरह जिम्मा दिया जाए।

    राज्य में मोर्चा आइएनडीआइए की अगुवाई कर रहा है। ऐसे में उसे सीटों के बंटवारे में ज्यादा महत्व दिए जाने की पूरी संभावना है।

    उल्लेखनीय है कि झामुमो ने आठ सीटों पर दावेदारी की है। झामुमो का फोकस वैसे प्रत्याशियों पर है, जो सीटें जीता सकें।

    सीएम ने बैठक में ऑनलाइन हिस्सा लिया 

    मंगलवार की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व्यस्तता के कारण उपस्थित नहीं हो सकें। उन्होंने बैठक में ऑनलाइन भागीदारी की।

    बैठक में झामुमो का प्रतिनिधित्व राजमहल के सांसद विजय हांसदा, राज्यसभा सदस्य महुआ माजी और झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने किया।

    बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी 22 दिसंबर को राज्य के सभी जिलों में गठबंधन दल के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। वे सांसदों के निलंबन का पुरजोर विरोध करेंगे।

    बैठक में झामुमो की तरफ से सुझाव दिया गया कि अलग-अलग घोषणापत्र जारी करने की बजाय एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम तय किया जाए।

    उसे ही गठबंधन की तरफ से बतौर घोषणापत्र जारी किया जाए। यह भी सलाह दी गई है कि चार-पांच ऐसे कार्यक्रम तय किए जाएं, जिससे जनता का आकर्षण बढ़े। केंद्र की मोदी सरकार के वादों की सच्चाई को जनता के सामने लाएं, ताकि उनके झूठ का तिलिस्म टूटे।

    ये भी पढ़ें: Jharkhand Assembly: 'त्राहिमाम संदेश लेकर आए हैं' स्पीकर की कार्रवाई के बाद राजभवन पहुंचे BJP विधायक, राज्यपाल से की ये मांग

    ये भी पढ़ें: I.N.D.I.A Meeting : इंडी गठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग रहा मुख्य मुद्दा, PM उम्मीदवारी को लेकर भी हुई चर्चा