Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jharkhand News: सीबीआई के आधा दर्जन समन पर भी उपस्थित नहीं हुआ दाहू यादव, अब बढ़ेगी और मुश्किल

    Updated: Sat, 17 May 2025 07:16 PM (IST)

    साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में सीबीआई ने फरार आरोपी दाहू यादव को कई बार समन भेजा लेकिन वह पेश नहीं हुआ। अब सीबीआई उसकी गिरफ्तारी के लिए अदालत से वारंट लेगी। यह वही दाहू यादव है जिसकी ईडी को भी तलाश है। वारंट के बाद भी पेश न होने पर उसकी संपत्ति कुर्क होगी। सीबीआई मामले की तेजी से जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, रांची। साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले की जांच कर रही सीबीआई ने फरार आरोपित दाहू यादव को अब तक आधा दर्जन समन किया है।

    दाहू यादव एक भी समन पर सीबीआई के सामने उपस्थित नहीं हुआ। यह वही दाहू यादव है, जिसकी ईडी को भी मनी लॉन्डरिंग के मामले में तलाश है।

    अब सीबीआई दाहू यादव की गिरफ्तारी के लिए रांची स्थित विशेष अदालत से वारंट लेगी। वारंट के बाद भी वह सीबीआई के सामने नहीं आएगा तो उसकी चल-अचल संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा।

    हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई अवैध पत्थर खनन मामले में नवंबर 2023 में प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद से ही सीबीआई जांच कर रही है।

    इस मामले में सीबीआई ने एक माह के भीतर करीब दर्जनभर संदिग्धों का बयान ली है। पूरे मामले की जांच जारी है।

    सीबीआई ने जांच के क्रम में ही पिछले दिनों अवैध पत्थर खनन क्षेत्र नींबू पहाड़ व साहिबगंज में गंगा नदी के किनारे गरम घाट का निरीक्षण किया था।

    इसी गरम घाट से अवैध पत्थर खनन का गंगा नदी के रास्ते मालवाहक जहाज से परिवहन होता रहा है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की जांच लगभग अंतिम चरण में है। जल्द ही सीबीआई इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन राज्यों के 20 ठिकानों पर एक साथ छापामारी

    पूर्व में सीबीआई ने इस केस के संदिग्धों से जुड़े तीन राज्यों के 20 ठिकानों पर एक साथ छापामारी की थी। इसमें सीबीआई को 60 लाख रुपये नकदी के अलावा एक किलोग्राम सोना, 1.2 किलोग्राम सोना-चांदी के गहने, 61 कारतूस व चल-अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज तथा कागजी कंपनियों में निवेश के कागजात मिले थे। एक किलोग्राम सोना पंकज मिश्रा के सहयोगी भगवान भगत के ठिकाने से बरामद हुए थे।

    इस पूरे प्रकरण में ईडी ने पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश, दाहू यादव के पिता, बेटे, सहयोगी भगवान भगत, टिंकल भगत आदि को मनी लॉन्डरिंग के तहत अनुसंधान के क्रम में जेल भेजा था। सभी वर्तमान में जमानत पर हैं। अब सीबीआई ने घेराबंदी तेज की है।

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand News: झारखंड राज्य प्रशासनिक सेवा के 114 अधिकारियों का प्रमोशन, मिली ये नई जिम्मेदारी