निवेश में पांच से दस गुना वृद्धि का देता था प्रलोभन, 1.53 करोड़ की ठगी करने वाला हापुड़ से गिरफ्तार
रांची पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में हापुड़ से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने निवेश का लालच देकर 1 करोड़ 53 लाख से अधिक की ठगी की। उसने वॉट्सऐप के माध्यम से संपर्क कर लोगों को निवेश का प्रलोभन दिया था। पुलिस ने लोगों से अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने और निवेश से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करने की अपील की है।

राज्य ब्यूरो, रांची। सीआईडी के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने 1 करोड़ 53 लाख 83 हजार 118 रुपये की साइबर ठगी के मामले में एक आरोपित को उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से हापुड़ से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आराेपित आसिफ है, जो उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के कोतवाली हापुड़नगर थाना क्षेत्र के काजीवारा हापुड़ स्थित मकान संख्या 975 का निवासी है।
पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल, एक सिमकार्ड, पांच पासबुक, पांच एटीएम, एक चेकबुक, एक पासपोर्ट, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड व एक प्रोपराइटर स्टांप बरामद किया है। उसपर निवेश में पांच से दस गुना वृद्धि का प्रलोभन देकर यह ठगी करने का आरोप है।
शिकायतकर्ता सरायकेला के व्यवसायी ने 20 मई को साइबर अपराध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि आरोपित ने उनसे वॉट्सऐप के माध्यम से संपर्क कर राशि निवेश का प्रलोभन देकर उन्हें एक लिंक भेजा था।
आरोपित ने कहा था कि उक्त लिंक के जरिये निवेश करने पर ही राशि में वृद्धि का लाभ मिलेगा। वॉट्सऐप पर भेजे गए लिंक के माध्यम से निवेश करवाने के लिए विभिन्न बैंक खाताओं में पैसे डालने के लिए बोला गया।
दर्ज इस कांड के अनुसंधान के क्रम में बैंक खातों का विश्लेषण कर साइबर अपराध थाने की पुलिस साइबर अपराधी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार की।
एक बैंक खाते में तीन दिन में 1.14 करोड़ रुपये का हुआ है क्रेडिट
साइबर अपराधियों ने जिन बैंक खातों में रुपये निवेश कराए थे, उनमें एक बैंक खाता आईडीएफसी का खाता नंबर 67895372744 भी है। साइबर अपराध थाने की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इस खाते में तीन दिनों में एक करोड़ 14 लाख 96 हजार 100 रुपये क्रेडिट हुआ है।
इस बैंक खाते की जानकारी भारत सरकार के गृह मंत्रालय के माध्यम से संचालित नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से भी प्राप्त की गई। उक्त पोर्टल से पता चला कि इस खाते के विरुद्ध केरल, गुजरात, कर्नाटक, झारखंड व तेलंगाना में कुल पांच शिकायतें दर्ज हैं।
रहें सावधान, किसी भी अज्ञात लिंक के माध्यम से नहीं करें निवेश
साइबर अपराध थाने की पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वॉट्सऐप, टेलीग्राम, गूगल एड आदि के माध्यम से भेजे जाने वाले निवेश आफर से संबंधित विज्ञापन के लिंक पर क्लिक नहीं करें।
लिंक के माध्यम से किसी भी वेब पोर्टल या आवेदन पर रजिस्टर नहीं करें। निवेश के नाम पर वॉट्सऐप, टेलीग्राम के माध्यम से मिलने वाले बैंक खाते में पैसे जमा नहीं करें।
निवेश के लिए सरकार के अधिकृत आवेदन पर ही निवेश करें तथा निवेश के पहले उसके संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त करें। साइबर अपराध का शिकार होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाना, साइबर सेल, साइबर क्राइम पोर्टल पर करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।