Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime: साइबर अपराधियों ने बदला पैंतरा, काम देकर पहले दे रहे पैसा फिर कर रहे खाता खाली

    By Prince KumarEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Fri, 20 Jun 2025 08:33 PM (IST)

    झारखंड की राजधानी रांची में साइबर अपराधी लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। लोगों को ऑनलाइन काम का झांसा देकर उनके खाते में पैसे डाले जा रहे हैं। इसके कुछ दिनों बाद अपराधी लोगों के खाते से रकम निकाल ले रहे हैं।

    Hero Image

    साइबर थाने में लगातार पहुंच रहे हैं मामले।

    जागरण संवाददाता, रांची। राजधानी में साइबर अपराधी लोगों को लगातार अपना निशाना बना रहे हैं। साइबर अपराधियों ने अब लोगों को झांसा में लेने के लिए नया पैंतरा अपना रहे हैं। साइबर अपराधी लोगों को पहले ऑनलाइन काम दे रहे हैं। कुछ दिनों तक काम कराने के बाद उनके खाते में पैसा भी भेज रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को भरोसा हो जा रहा है कि सबकुछ ठीक चल रहा है, इसके बाद अपराधी लोगों को झांसे में लेकर उनका खाता खाली कर दे रहे हैं।

    साइबर थाना में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन साइबर थाना की पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही है। पुलिस सिर्फ प्राथमिकी कर ले रही है और फिर सुस्त पड़ जा रही है।

    पहले लोगों को पुलिस के द्वारा जागरूक किया जाता था। पुलिस अभियान चलाती थी, लेकिन अब तो लोगों को जागरूक करना भी छोड़ दिया गया है।

    फेसबुक पर आनलाइन जॉब और हो गई तीन लाख 12 हजार की ठगी

    साइबर थाना में मधुश्री घोष ने तीन लाख 12 हजार रुपये की ठगी हो जाने का केस किया है। मधुश्री ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि फेसबुक पर उसने ऑनलाइन पार्ट टाइम जाब का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में जो नंबर दिया हुआ था उस नंबर से संपर्क किया गया।

    बात करने वाले व्यक्ति ने कि उसे वीडियो भेजा जाएगा और उसे लाइक और श्येर करना है। इसके बदले पैसा मिलेगा। महिला को पहला दिन सौ रुपये से लेकर एक 220 रुपये तक भेजा गया। अगले दिन महिला से कहा गया कि बोनस रिवॉर्ड के लिए पहले 800 रुपए देना होगा बाद में उसे1040 रुपए दिया जाएगा।

    ठग के द्वारा फिर से पैसा बढ़ा कर दिया गया। फिर ठग ने महिला को 84 सौ दिया और वीडियो लाइक करने पर 1150 रुपए भी दिया। इसके बाद ठग ने झांसा में लेकर पूरा पैसा ले लिया।

    प्रचार का झांसा देकर ठग लिए 5 लाख 98 हजार

    साइबर थाना में राजीव कुमार ने पांच लाख 98 हजार रुपये की ठगी हो जाने के मामले में केस किया है। राजीव ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनके मोबाइल पर किसी अदिति गुप्ता ने एसएमएस किया और कहा कि वह डायमंड डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड में काम करती है।

    एक होटल और रेस्टोरेंट का प्रचार प्रसार करना है। इसके बदले पैसा मिलेगा। राजीव से कहा गया कि गूगल मैप पर होटल को रेट कर के कमेंट करना है इसके लिए 120 रुपये दिया जाएगा। फिर कहा गया कि दो हजार लगाने पर 2600 सौ रुपये मिलेगा।

    ठग ने शुरुआत में पैसा दिया फिर धीरे धीरे पूरा पांच लाख 98 हजार रुपये ले लिया। टेलीग्राम में टास्क देकर तीन लाख 46 हजार रुपये ठगासाइबर थाना में गोविंदा पांडे ने तीन लाख 46 हजार रुयये की ठगी कर लेने के मामला में केस किया है।

    गोविंदा ने बताया कि उसे टेलीग्राम में एसएमएस आया और बताया गया कि वह घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। ठग ने शुरुआत में पैसा तो दिया लेकिन बाद में धीरे धीरे तीन लाख 46 हजार रुपये ठग लिया।

    काम देने के बाद ठग लिया चार लाख 14 हजार रुपयेसाइबर थाना में आदित्य कुमार ने चार लाख 14 हजार रुपये की ठगी हो जाने के मामले में केस किया है।

    आदित्य कुमार ने पुलिस को बताया है कि उनके मोबाइल पर वाटसअप पर एसएमएस आया और कहा गया कि घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।

    काम करने के लिए टेलीग्राम में आने के लिए कहा गया। बात करने वाले ठग ने कहा कि उसका एक चैनल है। शुरुआत में ठग ने कुछ पैसा तो दिया लेकिन बाद में आदित्य से चार लाख 14 हजार रुपये ठग लिया।

    ऐसे करें बचाव

    • किसी अंजान नंबर से कोई एसएमएस आए तो उसपर संपर्क नहीं करें
    • वाटसअप और टेलीग्राम पर कोई विज्ञापन आए तो उस लिंक को नहीं खोलें
    • इंवेस्टमेंट के लिए सरकार द्वारा अधिकृत एप्लीकेशन पर ही संपर्क करें
    • अगर ठगी के शिकार हो गए हैं तो तुरंत 1930 पर सूचना दें
    • किसी भी तरह का एपीके लिंक को खोलने से बचे
    • कोई भी विज्ञापन पढ़कर अपना डिटेल किसी को नहीं दें