Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hazaribagh News: साइबर अपराधियों ने हजारीबाग डीसी की बनाई फेक व्हाट्सएप आईडी... अधिकारियों से मांग रहे रुपये

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jun 2022 04:55 PM (IST)

    Hazaribagh News साइबर अपराधियों ने हजारीबाग डीसी की फेक व्हाट्सएप आईडी बनाई है। साइबर अपराधी डीसी की तस्वीर वाली फेक व्हाट्सएप आईडी से जिले के अन्य अधिकारियों से राशि की मांग कर रहे है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

    Hero Image
    Hazaribagh News: हजारीबाग डीसी की बनाई फेक व्हाट्सएप आईडी

    हजारीबाग, जासं। Hazaribagh News हजारीबाग जिले में साईबर अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है की वह अब जिले के आला अफसरों को भी निशाना बनाने लगे हैं। ताजा घटना क्रम में अपराधियों ने उपायुक्त नैन्सी सहाय के नाम पर तस्वीर वाली फेक व्हाट्सएप आईडी बनाकर जिले के अन्य अधिकारियों से राशि की मांग करने का है। अपराधियों द्वारा उपायुक्त की आइडी से जिले के अधिकारियों से उपहार भी मांगे जा रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर अपराधियों द्वारा जिले के कई अन्य गणमान्य लोगों से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। इन तमाम बातों की पुष्टि आधिकारिक रूप से उपायुक्त कार्यालय से की गयी है। फेक व्हाट्सएप आईडी का नंबर 8250128869 है और इसी नंबर से साइबर अपराधियों द्वारा अधिकारीयों या अन्य लोगों से संपर्क किया जा रहा हैं।

    इस संबंध में जिला उपायुक्त ने अपने अधिकारियों, शुभचिंतकों व आमजनों से अपील की है कि अगर इस व्हाट्सएप नंबर या किसी भी अन्य नंबर व अन्य किसी भी अनाधिकृत सोशल मीडिया के माध्यम द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है, तो उनके झांसे में न आए और किसी भी प्रकार की कोई भी वार्तालाप न करें। इससे आपको वित्तीय जोखिम का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इस मामले की विधिवत सूचना पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को उपलब्ध करवाई गई है। पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner