Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सुरक्षा अधिकारी को किया निलंबित; पढे़ं पूरा मामला

    Central University Jharkhand सेंट्रल युनिवर्सिटी ऑफ झारखंड ने मुख्यालय में असिस्टेंट रजिस्ट्रार और सुरक्षा अधिकारी के बीच हुई मारपीट के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मामले में सीयूजे प्रशासन ने सुरक्षा अधिकारी तरुण कुमार को निलंबित कर दिया है तो वहीं असिस्टेंट रजिस्ट्रार शिवेंद्र प्रसाद को मनातू मुख्यालय से हटा दिया गया है और ब्रांबे कैंपस भेज दिया है।

    By kumar Gaurav Edited By: Shashank Shekhar Updated: Wed, 15 May 2024 01:15 PM (IST)
    Hero Image
    सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सुरक्षा अधिकारी को किया निलंबित; पढे़ं पूरा मामला (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, कांके (रांची)। सेंट्रल युनिवर्सिटी ऑफ झारखंड मनातू प्रशासन ने मुख्यालय में 15 मार्च को असिस्टेंट रजिस्ट्रार डा. शिवेंद्र प्रसाद और सुरक्षा अधिकारी तरुण कुमार के बीच हुई मारपीट की घटना पर कार्रवाई की है। सोमवार को सुरक्षा अधिकारी तरुण कुमार को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, असिस्टेंट रजिस्ट्रार शिवेंद्र प्रसाद को मनातू मुख्यालय से हटाकर ब्रांबे कैंपस भेज दिया गया है। उनको शोकॉज भी किया गया है। बता दें कि 15 मार्च को दोनों के बीच कार्यावधि में ही शाम चार बजे जमकर मारपीट हो गई थी। इसमें डा. शिवेंद्र प्रसाद काफी घायल हो गए थे।

    दोनों ने एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई

    दोनों ने एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अभी इस मामले को लेकर पुलिस का अनुसंधान चल रहा है। इस घटना से सीयूजे प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी, सीयूजे में जमकर खेमेबाजी भी चल रही है।

    वहीं, सीयूजे के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने कहा कि फिलहाल, मैं रांची में नहीं हूं। चूंकि यह मामला पुराना है और अनुशासन से जुड़ा है तो बेशक दोनों पदाधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई है। सीयूजे परिसर में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- 

    घर बैठे जान पाएंगे किस बूथ पर कितनी भीड़... चुनाव आयोग ने लॉन्च किया एप, यहां से करें डाउनलोड

    Kalpana Soren: 'अब दिल्ली तक गूंजेगी आपके हित की आवाज', कल्पना सोरेन ने जनता से कर दिया वादा